लखनऊ/बलिया/आजमगढ़. प्रदेश के 25 जिले बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहे हैं. इस बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ हर दिन प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में राहत पहुंचवाने के साथ ही बाढ़ पीड़ितों (flood affected districts) का हालचाल ले रहे हैं. इस क्रम में वे गोरखपुर सहित आस-पास के कई जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं. राहत सामग्री वितरित करने के अलावा सीएम योगी (cm yogi adityanath) ने प्रशासन को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. वहीं, आज सुबह गोरखपुर में कुछ लोगों से सीएम ने मुलाकात की. यहां से सुबह 11:00 बजे सीएम योगी बलिया के लिए रवाना हुए थे.

बलिया और आजमगढ़ में सीएम योगी…

  • आज सीएम योगी बलिया के दौरे पर हैं.
  • इस बीच बलिया के सहतवार के प्राथमिक विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • इस कार्यक्रम में सीएम योगी मौजूद रहे.
  • वहीं, बांसडीह और बैरिया में बाढ़ राहत सामग्री बांटी गई.
  • बलिया के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकल गए.
  • इस दौरान उन्‍होंने सगड़ी तहसील के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बाटेंगे.
  • बता दें कि नदी लाल निशान से 40 CM ऊपर घाघरा बह रही है.
  • महुला गढ़वल बांध खतरे के बिंदु से 90 CM पार हुआ पानी.
  • इस बाढ़ के कारण 4 दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हैं.
  • घाघरा के बढ़ते जलस्तर ने जिले के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
  • अब उनकी एकमात्र उम्मीद प्रशासन से ही है.
  • खाद्य सामग्री के अलावा छोटी-छोटी चीजों के लिए इनको इंतजार करना पड़ रहा है.
  • सरकार ने बाढ़ राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें