उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या बेहद तेज़ी से बढ़ रही है. जिससे काफी लोग असमय काल के गाल में जा चुके हैं. यूपी में तेज़ी से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए परिवहन विभाग और परिवहन नगम ने तैयारियां कर ली है. इसी के चलते आज सीएम आवास ‘5KD’ में परिवहन विभाग द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमे RTO कार्यालयों में बने सारथी भवन एवं नए ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक शामिल हैं. जिनका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया.

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी रहे मौजूद-

 

  • ड्राइव टेस्ट के लिए आने वाले लोगों की परीक्षा परिवहन विभाग अब और सख्ती लेने की तैयारी कर चुका है.
  • इसी के चलते सीएम आवास पर परिवहन विभाग ने आज एक कार्यक्रम आयोजित किया है.
  • जिसका लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया.
  • इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी उपस्थित रहे.
transport minister swatantra dev Singh
transport minister swatantra dev Singh
  • कार्यक्रमको संबोधित करते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि परिवहन विभाग में बहुत ज्यादा बदलाव तो नही हुआ है.
  • लेकिन 1 लाइन पर काम करना शुरू कर दिए है.
  • आज 4 माह के अवसर पर 3775 गावो को बसों से जोड़ा है .

मंत्री मोहसिन रज़ा ने कराया अपनी शादी का पंजीकरण!

  • उन्होंने कहा की रात बारह बजे भी परिवहन विभाग किसी भी समस्या पर सेवा में तत्पर है.
  • मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आगे कहा कि 10 जिलो में पहली बार वाटर एटीएम लगाया जा रहा है.
  • साथ ही प्रदेश में पहली बार 66 जिलों के 75 बस स्टेशन पर वाई फाई लगाया जा रहा है.
  • इस दौरान मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मोहसिन रज़ा को मोसिना बोल गए.
  • जिससे कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंसने लगे.

इन योजनाओं का किया गया शिलान्यास-

  • बरेली एवं कानपुर नगर में नए ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण.
  • वाराणसी , इलाहबाद , मेरठ एवं गाज़ियाबाद में सारथी भवन का लोकार्पण.
  • हसरनपुर-अमरोहा , भैसली-मेरठ , मोदीनगर-गाज़ियाबाद में तीन बस अड्डों का शिलान्यास.
  • बिजनौर, बेबर , मैनपुरी , महोबा , शाहजहांपुर , महमूदाबाद ‘सीतापुर’ में 7 बस स्टेशनों का लोकार्पण.
  • 10 बस स्टेशनों पर यात्रियों के लिए वाटर एटीएम की व्यवस्था.
  • 66 जिलों के 75 बस अड्डों यात्रियों के मनोरंजन के लिए निःशुल्क वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ.

डीसीएम व स्कूल वैन की भिड़ंत में आधा दर्जन बच्चे घायल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें