Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाराबंकी: 6 जुलाई को वन महोत्सव अभियान में शामिल होंगे CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह जुलाई को बारांबकी के महादेवा से वन महोत्सव की शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सीएम योगी महादेवा में श्रीलोधेश्वर महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे।

श्रीलोधेश्वर महादेव का करेंगे जलाभिषेक:

प्रदेश में पहली बार बाराबंकी में वन महोत्सव का शुभारम्भ होने जा रहा है. जिसकी शुरुआत कल महादेवा में होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल वन महोत्सव की शुरुआत करने बाराबंकी पहुंचेंगे. इस बात की पुष्टि एडीएम न्यायिक सुरेंद्र बहादुर यादव ने की है।

बाराबंकी जिले के इतिहास में पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री वन महोत्सव यहां मनाएंगे। मुख्यमंत्री अमूमन प्रदेश की राजधानी में ही वन महोत्सव मनाते रहे हैं।

शुरू हो गयी तैयारी:

सीएम योगी के आगमन को देखते हुए जिले में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए हैलीपैड के निर्माण व मंदिर तक जाने के मार्ग की सुरक्षा व साफ-सफाई के कार्य तेज हो गए।

डीएम उदयभानु त्रिपाठी व एसपी वीपी श्रीवास्तव खुद तैयारियों की बागडोर संभाली है। डीएफओ एनके यादव ने बताया कि सीएम वनमहोत्सव की शुरुआत महादेवा के ऑडिटोरियम परिसर में पौधरोपित कर करेंगे।

यहां पर चार सौ पौराणिक महत्व के पारिजात,रुद्राक्ष, पीपल, बेल, बरगद, आम व गुलर के पौध रोपित किए जाने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

सीएम का कार्यक्रम:

सूत्रों के मुताबिक़ सीएम सुबह 10 बजे महादेवा हेलीकॉप्टर से आएंगे।

सबसे पहले करीब आधा घंटा तक वह महादेवा के श्रीलोधेश्वर महादेव के शिवलिंग की पूजा अर्चना व रुद्राभिषेक करेंगे।

इसके बाद वन महोत्सव में पौधरोपण के कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।

इस दौरा सीएम योगी वृक्षारोपण भी करेंगे.

सुबह ही करीब 11.40 बजे तक सीएम वापस लखनऊ चले जाएंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्वस्था व सुरक्षा के लिहाज से किसी भी प्रकार की कोई कमी न राह जाए। इसके लिए जिले के डीएम उदयभानु त्रिपाठी, एसपी वीपी श्रीवास्तव, सीडीओ सहित सभी अधिकारी व क्षेत्रीय भाजपा विधायक शरद अवस्थी ने कार्यक्रम स्थल व हैलीपेड का निरीक्षण किया और आयोजन की तैयारियों का भी जायजा लिया।

अमित शाह संग आगरा पहुंचे सीएम योगी और डिप्टी सीएम

Related posts

डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Desk
2 years ago

मेरठ के विक्टोरिया पार्क से SSP मंजिल सैनी ने कड़ी सुरक्षा में पोलिंग पार्टियां की रवाना

sadiqnewsnetwork
7 years ago

मुंसीगंज थाना अंतर्गत नौगवा गांव के पास टाटा मैजिक ने बाइक को मारी टक्कर, अनियंत्रित टाटा मैजिक भी पलटी, बाइक सवार एक की मौत तीन घायल।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version