दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में 75 करोड़ की परियोंजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं. इस दौरान कार्यक्रम में प्राविधिक शिक्षा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन और राज्यमंत्री संदीप सिंह भी शामिल होंगे. 

75 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

उनके साथ प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और चिकित्सा राज्यमंत्री संदीप सिंह, गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, गोरखपुर सदर विधायक राधा मोहन दास, महापौर सीताराम जायसवाल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इस दौरान वे गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल को कई सौगाते देंगे. अस्पताल के रेनोवेशन सहित सुन्दरीकरण और विस्तार सम्बन्धी परियोंजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण:

अस्पताल में दुसरे तल 79 बेड के नये वार्ड का निर्माण.

6 माडयूलर ओ.टी. के उच्चीकरण का कार्य 3 सर्जरी, 1 न्यूरोसर्जरी और 2 गायनिक

वार्ड संख्या 11 का सुन्दरीकरण और उच्चीकरण का कार्य

गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के रेनोवेशन का काम.

कार्डियोलॉजी विभाग प्राइवेट वार्ड के रेनोवेशन का काम

बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 500 किलोवॉट सोलर पावर प्लांट की स्थापना

इन परियोंजनाओं का होगा शिलान्यास:

लेवर काम्प्लेक्स भवन का निर्माण

इलेक्ट्रिकल सुरक्षा का कार्य

फायर हाइड्रेन्ट सिस्टम और फायर अलार्म सिस्टम कि व्यवस्था का काम

125 बेड युक्त रैन बसेरा का निर्माण

ट्रामा सेंटर के रेनोवेशन का काम

गोरखपुर: नया विकासखंड 50 गांव की उपयोगिता को ध्यान में रखकर बना-CM योगी

पॉलिथीन बैन: पहले ही दिन 34 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला

बहुजन समाज के इतिहास को मिटाने की साजिश की जा रही- सांसद सावित्री बाई फुले

बसपा सुप्रीमो ने जताई वक्त से पहले लोकसभा चुनाव की आशंका

गोरखपुर: बिना भेदभाव हो रही 50 हजार जवानों की भर्ती- CM योगी

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें