Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सिद्धार्थनगर में सीएम ने किया स्कूल चलो अभियान का आगाज

कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रह जाए इसके लिए सरकार ने स्कूल चलो अभियान का आगाज सोमवार से किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सिद्धार्थनगर में बेसिक शिक्षा कार्यालय के पास स्थित ग्राउंड में बच्चों को यूनिफार्म और बैग का वितरण किया। बता दें कि मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर है जहां वह सिद्धार्थनगर में कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद गोरखपुर, देवरिया और संतकबीरनगर का भी दौरा करेंगे।

प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक 1 करोड़ 16 लाख 93 हजार 800 विद्यार्थी और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक 37 लाख 28 हजार 247 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में बच्चे शिक्षा से वंचित हैं। इस अभियान से ऐसे बच्चों को जो प्राथमिक शिक्षा से वंचित है शिक्षा अभियान से जोड़े जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसदों विधायकों और निकायों सहित जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर अभियान को सफल बनाने का आग्रह किया है।
बच्चों को प्रेरित करने के लिए यूनिफार्म सहित अन्य समाग्री बांटे जा रहे हैं। शिक्षा से वंचित छात्रों को प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे बच्चे को यूनिफार्म, स्कूल बैग, जूते- मोजे निशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की जा रही है।

कुछ इस तरह होगा सीएम योगी का दो दिवसीय कार्यक्रम

10:20 सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन से कार द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल प्रांगण में पहुचे।

विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास।

पंचशील स्मारिका का विमोचन।

छात्र छात्राओं को ड्रेस आदि का वितरण उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

11:25 संयुक्त जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर का निरीक्षण करेंगे।

11:55 पर मलिन बस्ती (मुहम्मदशेखनगर नगर पालिका ) सिद्धार्थनगर का निरीक्षण करेंगे।

12:39 पर ग्राम भाटिया, उसका बाजार सिद्धार्थनगर का निरीक्षण करेंगे।

पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर हैलीपेड से गोरखपुर उसके बाद कार से जनसभा स्थल पहुचेंगे।

1:40 पर दस्तक अभियान एवं स्कूल चलो कार्यक्रम का सुभारम्भ

छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरण, बिभिन्न परियोजना का शिलान्यास, लोकार्पण एवं जनसभा।

2:45 पर मलिन बस्ती सुभाष नगर गोरखपुर का निरीक्षण।

3:15 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण एवं टीकाकरण अभियान।

4 बजे हैलीपेड पिपराइच से हैलीपेड एमपी पॉलिटेक्निक पहुचेंगे फिर कार द्वारा 4:20 श्री गोरख मंदिर जिसके बाद रात्रि विश्राम।

ये भी पढ़ेंः मायावती ने भरा 1. 68 करोड़ रुपये बिजली का बिल

ये भी पढ़ेंः आरक्षण समर्थक रैली में बोली सांसद, दलित विरोधी है केंद्र सरकार

Related posts

मथुरा- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कल मथुरा में थे-विस्तृत रिपोर्ट-वीडियो के साथ। ।

Desk
3 years ago

बागपत: सड़क हादसे में दुल्हन समेत दो लोगों की मौत

UP ORG Desk
6 years ago

राम मंदिर को लेकर SC की टिप्पणी पर क्या रहीं दोनों पक्षों की प्रतिक्रियायें!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version