Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

भर्ती में गड़बड़ी करने वाला जायेगा जेल: सीएम योगी

cm yogi adityanath

cm yogi adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर हैं. आज भटहट में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा और बसपा पर भी निशाना साधा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भटहट में 100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एकसाथ कर रहे हैं. युवाओं के लिए नया आईटीआई डुमरी के पास खोलने जा रहे हैं. विकास में इस क्षेत्र के लोग काफी पीछे रह गए थे. जो बाहर नहीं जा सकते हैं. उनके लिए ये आईटीआई खोल रहे हैं. विभिन्न प्रकार के उद्योग लगने जा रहे हैं. फर्टिलाइजर और चीनी मिल सहित उद्योगों में युवाओं को रोजगार भी मिल सके. उन्होंने कहा कि 20 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण प्रारंभ कर रहे हैं.

बसपा और सपा पर साधा निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है. आँगनबाडी केन्द्र और पेयजल योजना का शुभारंभ भी आज हो रहा है. नौजवान, किसान और महिलाओं के चेहरे पर खुशहाली का माध्यम होगा. मार्च में हमारी सरकार आई थी. लोक कल्याण संकल्प पत्र में किसानों की ऋण माफी के लिए किया था. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में बहुत भीड़ हुई थी जितनी यहां है. हर गरीब को सूची में जिसका नाम है उसे कनेक्शन मिल जाये. गरीब के घर में रसोई गैस और विद्युत निःशुल्क मिल रही है वो मोदीजी और बीजेपी के कारण मिल रही है. बिजली से किसान ट्यूबवेल चला कर खेती कर सकता है.

किसानों की स्थिति में हो रहा सुधार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले कहा जाता था कि जहां से अंधेरा चलता है वहीं से गांव शुरू होता है. आज ऐसा नहीं है. वर्षों से जिन किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं होता था उन्हें 80 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराया.
चीनी मिलों को औने-पौने दाम में सपा और बसपा की सरकार ने बेच दिया. सपा और बसपा की सरकार में एक गांव में काम होता था. आज ऐसा नहीं है. पूरे प्रदेश में बिजली मिल रही है. हमने गड्ढा मुक्त सड़कों की बात की. पता ही नहीं चलता था कि सड़क कहां है और खेत कहाँ है. मंडी समिति पहले कूड़ाघर लगते थे. आज जाकर देखिए.

भर्ती में गड़बड़ी करने वाला जायेगा जेल:

सीएम योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भर्ती निकलेगी तो कोई गड़बड़ी नहीं कर पायेगा. किसी क्षेत्र विशेष का नौजवान भर्ती नहीं होगा. यूपी के हर नौजवान को अवसर मिलेगा. जो गड़बड़ी करेगा वो जेल जाएगा. विकास जब गांव का होगा तो महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज का सपना पूरा होगा. आज बापू की जयंती भी है. 1 अप्रैल से नया सत्र प्रारम्भ होगा तो 1 करोड़ 60 लाख ड्रेस बटेगा. गांव की महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा.

Related posts

यूपी माध्यमिक बोर्ड में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, यूपी एसटीएफ ने मां गायत्री इंटर कालेज के प्रधानाचार्य गौरी शंकर सहित 10 लोगों को किया गिरफ्तार, एटा से किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में साल्व कापियां, वा अन्य सामग्री बरामद, तजेंद्र, विपिन, नेपाल सिंह, राज, राहुल, अजय, सुमित , रमन गिरफ्तार, मोटी रकम लेकर मां गायत्री कालेज में शिक्षा माफिया करा रहे थे सामूहिक नकल, केंद्र ना होने के बाद भी कालेज में हो रही थी परीक्षा।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाया गया 3 घंटे का चेकिंग अभियान, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को दिए गए थे सघन चेकिंग अभियान के आदेश, 3 घंटे चले चेकिंग अभियान में 7171 स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिनमें 50285 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हुई, 1718 व्यक्तियों को हिरासत में ले 441 अभियोग पंजीकृत किए गए, चेकिंग के दौरान 1205550 का संबंध शुल्क वसूला गया वहीं 96 वाहन सीज किए गए ।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

फिरोजाबाद: जिला अस्पताल के डॉक्टरों की काली कमाई का काला सच

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version