प्रदेश सरकार ने सराहनीय कदम उठाते हुए गाँव के मेधावियों को शहर से जोड़ने का फैसला लिया हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किये हैं कि मेधावी छात्रों के गाँव व आवास को शहरों तक जोड़ने के लिए सम्पर्क मार्ग का निर्माण किया जाये.
शहरों से जोड़ेंगे मेधावियों के गाँवों को:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा तत्पर नजर आये हैं. इसी कड़ी में अब योगी सरकार गाँवों और प्रदेश में दूर दराज रहने वाले मेधावियों को शहरों से जोड़ने की शुरुआत करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री मेधावियों को शिक्षा और रोजगार के लिए अपना घर छोड़ मजबूरन शहरों में बसने से बचाने के लिए और उन्हें शिक्षा की और प्रेरित करने के लिए ये फैसला लिया है.
प्रदेश सरकार ने ये सराहनीय पहल करते हुए लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने विभाग को निर्देश जारी किये हैं.
2017 के 24 मेधावियों के गाँवों में बनेगी सड़क:
इस फैसले के बाद अब मेधावियों के गांव/आवासों को शहर से जोड़ा जाए. इसके लिए लोक निर्माण विभाग सम्पर्क मार्ग का निर्माण करवाएगा.
बहरहाल सीएम योगी के निर्देशों के बाद पीडब्ल्यूडी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके लिए साल 2017 के 24 मेधावियों के गाँवों को सम्पर्क मार्ग से जोड़ा जायेगा.
5 अगस्त को होगा कार्यक्रम:
इसके अलावा साल 2018 के 88 मेधावियों के साथ 104 छात्रों के आवासों को भी संपर्क मार्ग से जोड़ा जाएगा. बता दें कि साल 2017 के 24 मेधावियों के आवासों से सम्पर्क मार्ग निर्माण के लिए 6.7 करोड़ की स्वीकृत प्रदान की गयी हैं. वहीं साल 2018 के 88 मेधावियों के लिए 23 करोड़ की स्वीकृति दी गयी हैं.
इस बाबत 5 अगस्त को मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंग बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले हैं. कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा.