आज राजधानी लखनऊ में पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने वाले हैं. कार्यक्रम का आयोजन गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया है. 

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित:

उत्तर प्रदेश का पुलिस प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा और उत्कृष्ट कार्यों के लिए लगातार प्रयासरत है. इसलिए लिए पुलिस विभाग कई तरह के प्रयासों के जरिये काम कर रही है. इसी कड़ी में आज पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया है.

पुलिस प्रशिक्षण विभाग के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं. सीएम योगी कार्यक्रम में आज दोपहर 12 बजे तक पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्य के निर्वहन का मूल मंत्र देंगे और उन्हें बेहतर काम के लिए प्रोतसाहित करेंगे.

राजेश साहनी ने की थी आत्महत्या, एडीजी ने जांच रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी

बलिया: सुरेंद्र सिंह का विवादित बयान, भैंस से की मायावती की तुलना

मेरठ: बेटियों की सुरक्षा में असमर्थ परिवार पलायन को मजबूर, नहीं हो रही कार्रवाई

अलवर मॉब लिंचिंग: सरकार-विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें