निकाय चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. भाजपा ने भी अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस चुनाव प्रचार अभियान में पार्टी को मजबूती देने के इरादे से उतर रहे हैं. फ़ैजाबाद में कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बसपा और सपा को आड़े हाथों लिया. 

नगर निकाय चुनाव में होगी बीजेपी की जीत: सीएम योगी

  • सीएम योगी ने कहा कि सपा-बसपा ने नगरीय इकाइयों में कोई काम नहीं किया था.
  • उन्होंने कहा कि इन सरकारों में सिर्फ अपने लोगों को सफाई का ठेका दिया गया था.
  • योगी ने कहा कि अयोध्या में इन सरकारों ने सफाई व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया था.
  • सीएम योगी ने कहा कि हम जन सुविधाएँ देने पर काम कर रहे हैं.
  • उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में बीजेपी पूर्व बहुमत से जीतेगी.
  • सीएम योगी ने कहा कि जब भी अयोध्या जाने का अवसर मिला तो ख़ुशी से जायेंगे.
  • योगी ने कहा कि अयोध्या के विकास के लिए सबसे पहले हमने ही कदम बढ़ाये.
  • उन्होंने कहा कि देश में राम के नाम के बिना कोई काम नही हो सकता है.

सीएम की आगामी चुनावी सभाओं का कार्यक्रम:

  • 15 नवंबर – कानपुर
  • 16 नवंबर – अलीगढ, मथुरा, आगरा
  • 17 नवंबर – इलाहाबाद
  • 18 नवंबर – मुज़फ्फरनगर, मेरठ, गाज़ियाबाद
  • 19 नवंबर – गाजीपुर, देवरिया
  • 20 नवंबर – बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर
  • 21 नवंबर – जौनपुर, बलिया, मऊ
  • 22 नवंबर – वाराणसी
  • 23 नवंबर – शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज
  • 24 नवंबर – झांसी,फतेहपुर, लखनऊ
  • 25 नवंबर – बाराबंकी, लखीमपुर, बरेली
  • 26 नवंबर – मुरादाबाद, सहारनपुर
  • 27 नवंबर – कुशीनगर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें