Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर: 15 दिसम्बर के बाद कोई भी नाला गंगा में नहीं गिरने देंगे: CM योगी

cm yogi kanpur visit world environment day

cm yogi kanpur visit world environment day

आज विश्व पर्यावरण दिवस है और इस मौके पर यूपी के सीएम योगी कानपुर में हैं. जहां उन्होंने ट्रैफिक लाइन में एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ किया. उन्होंने वहां पौधरोपण कर पुलिसकर्मियों से भी हर हाल में एक पौधा रोपने की अपील की.

विश्व पर्यावरण दिवस की दी बधाई:

मुख्यमंत्री द्वारा एकीकृत प्रबंधन प्रणाली का शुभारंभ किए जाने के बाद अब शहर में कुल आठ चौराहों पर ऑनलाइन चालान की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। अभी बड़ा चौराहा और विजय नगर चौराहा पर यह व्यवस्था चल रही है। इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को समबोधित भी किया.

सीएम योगी का संबोधन:

-कानपुर नगर निगम को ओडीएफ घोषित होने पर बधाई.
-कौनपुर से कानपुर हो गया, दानवीर कर्ण के छोटे से नगर से औद्योगिक शहर बना.
-पीएम का आभार उन्होने नमामि गंगे योजना को लागू किया.
-इको टूरिज्म के क्षेत्र में अनेक सम्भावाएं है.
-गंगा मैया का दर्शन कर आप खुद को पुरानी विरासत के साथ जोडते हैं.
-गंदगी का मुख्य कारण प्लास्टिक है.
-प्लास्टिक जीवन के लिए खतरा है.
-गंगा की स्थिति दयनीय हो गयी है.
-गंगा को मां कहा है पुत्र होना सार्थक कर दिखाएं.
-हर एक को गंगा सफाई के अभियान के साथ जुडना होगा.
-प्रकृति जब जब करवट लेगी, तब तब संतुलन घटेगा।

कृषि पर चर्चा :

-हमने सत्ता में आते ही अवैध स्लाटर हाउस बन्द कराए।
-किसानों का गेंहू क्रय 5 लाख से 37 लाख मीट्रिक खरीद की।
-किसानों को पहले से खेती में 5 से 10 कुंतल ज्यादा पैदावार हुई।
-जिस खेत मे गाय का गोबर और गौमूत्र छिड़का जाता है उनमें नील गाय प्रवेश नही करती।
-हर व्यक्ति तय करे कि वह हर साल में एक वृक्ष लगाएगा तो लोग देखेंगे यूपी कितनी प्रगति कर सकता है.

नदियाँ होंगी साफ़:

-नदी में गंदे नाले बहाने से भू गर्भ जल में आर्सेनिक और फ्लोराइड बढ रहा है.
-ऐसे क्षेत्रों में कैंसर के मरीज बढ रहे हैं.
-बीमारियां बढने का कारण नदियों का प्रदूषण है.
-सभ्यताएं उजडी क्योंकि नदियों का प्रवाह बदला है.
-15 दिसम्बर के बाद कोई भी नाला गंगा में नही गिरने देंगे.
-टेनरियों को जगह दे रहे हैं,शिफ्ट करने की तैयारी कर ले.
-गंगा में कोई नाला नही गिरना चाहिए.

विश्व पर्यावरण दिवस: CM योगी ने किया प्रदूषण से मुक्त होने का आवाहन

Related posts

रायबरेली: NTPC ऊंचाहार से CISF सुरक्षा के बावजूद हुई करोड़ों की लूट

Shivani Awasthi
7 years ago

फिरोजाबाद: बिना पैसे लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में डॉक्टर नहीं करते अल्ट्रासाउंड

Shivani Awasthi
6 years ago

कैराना लोकसभा उपचुनाव : मतदाताओं का मिजाज परखने में नाकाम दोनों दल

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version