उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार से पूर्वांचल क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तकरीबन 643 करोड़ की योजनाओं की सौगात पूर्वांचल क्षेत्र को दे चुके हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली के बाद काशी(CM yogi kashi) में अपना डेरा डालेंगे।

देव दिवाली पर काशी के घाट पर महाआरती में शामिल होंगे CM योगी(CM yogi kashi):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते सोमवार से पूर्वांचल क्षेत्र के दौरे पर हैं।
  • जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात क्षेत्र को दी हैं।
  • इसके साथ ही बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छोटी दीवाली के मौके पर अयोध्या में दीपोत्सव करेंगे।
  • इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली के बाद काशी के दौरे पर जायेंगे।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 और 4 नवम्बर को काशी में रहेंगे।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी के घाट पर महाआरती में शामिल होंगे।
  • गौरतलब है कि, सीएम योगी काशी में देव दिवाली के मौके पर मौजूद रहेंगे।
  • साथ ही अयोध्या की तर्ज पर काशी के घाटों को भी सजाया जायेगा।

अगले साल से अयोध्या में रामायण मेले का आयोजन(CM yogi kashi):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली के बाद काशी के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे।
  • वहीँ बुधवार को छोटी दिवाली के मौके पर सीएम योगी अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • गौरतलब है कि, योगी सरकार अगले साल से दिवाली के मौके पर रामायण मेले का आयोजन करेगी।
  • ज्ञात हो कि, यह रामायण मेला दिवाली से 7 दिन पहले से शुरू होकर दिवाली के 7 दिन बाद तक जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: खबर का असर: जरुरतमंद महिला के घर पहुंचा प्रशासन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें