उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से प्रदेश में विदेशी निवेश के लिए कई देशों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके हैं, अभी हाल ही में दुनिया की दिग्गज ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स प्रदेश में निवेश के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे, जिसके बाद हुई बैठक में कई मुद्दों पर बिल गेट्स और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच चर्चा हुई थी, इसी क्रम में शुक्रवार 24 नवम्बर को कोरियाई प्रतिनिधिमंडल सूबे के दौरे पर आ रहा, जिसके तहत प्रतिनिधिमंडल राजधानी लखनऊ पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगा कोरियाई प्रतिनिधिमंडल:

  • अभी हाल ही में दुनिया की दिग्गज ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स सूबे के दौरे पर पहुंचे थे।
  • जिसके तहत बिल गेट्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
  • मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर निवेश को लेकर बातचीत हुई थी।
  • इसी क्रम में शुक्रवार को कोरियाई दल सूबे के दौरे पर पहुंचेगा।
  • जिसके तहत राजधानी लखनऊ में कोरियाई दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगा।
  • कोरियाई दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पर्यटन से सम्बंधित मुद्दों पर बात करेगा।
  • यह मुलाकात शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में आयोजित की गयी है।

अयोध्या में कोरियाई लोगों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थ:

  • शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने एक कोरियाई दल पहुंचेगा।
  • इस दौरान कोरियाई दल मुख्यमंत्री योगी से पर्यटन को लेकर बातचीत करेंगे।
  • इस बातचीत में अयोध्या में स्थित कोरियाई स्मारक स्थल को लेकर भी बातचीत हो सकती है।
  • यह स्मारक राम कथा पार्क के ठीक बगल में स्थापित है, जो कि, कोरिया सरकार के सहयोग से बना है।
  • कोरियाई किवदंतियों के अनुसार, अयोध्या के राजा की पुत्री कोरिया की यात्रा पर गयी थी।
  • जिन्होंने वहां के राजकुमार से शादी कर ली।
  • कोरिया में करक साम्राज्य की स्थापना करने वाले किंग सूरो की पत्नी क्वीन हुह की याद में यह स्मारक बनवाया गया है।
  • जिसे देखने के लिए हर साल अच्छी खासी संख्या में कोरियाई लोग पहुँचते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें