5 जून को विश्व भर में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान कल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ का दौरा करेंगे. जहाँ वो कृष्णांजलि सभागार में कूड़ा पृथक्करण योजना का शुभारम्भ करेंगे.
अलीगढ़ में परिवारों को वितरित किये जायेंगे दस हजार कूड़ेदान-
- स्वच्छता अभियान में अलीगढ़ नगर निगम ने देश भर में स्थान हासिल किया है.
- इस दौरान कल विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीएम योगी अलीगढ़ का दौरा करेंगे.
- जहाँ वो करीब सात घंटे का समय बितायेंगे.
ये भी पढ़ें :रिवर फ्रंट घोटाला: सुरेश खन्ना की कमेटी ने नेताओं को दी क्लीन चिट!
- इस दौरान ए टू जेड़ कूड़ा निस्तारण परियोजना का सासनी गेट क्षेत्र में जा कर स्थलीय निरीक्षण करेगें.
- साथ ही कृष्णांजलि सभागार में कूड़ा पृथक्करण योजना का शुभारम्भ भी करेंगे.
इंदौर और अलीगढ़ कूड़ा पृथक्करण योजना की शुरुआत-
- कूड़ा पृथक्करण योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के इंदौर और यूपी के अलीगढ़ शहर से हो रही है.
- अलीगढ़ के नगर आयुक्त ना बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग करने की योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है.
- इसके तहत अलीगढ़ में परिवारों को दस हजार कूड़ेदान भी वितरित किए जा रहे है.
- यही नही इस कूड़ेदान की डिजाइन भी नगर निगम ने तैयार करवाई है.
- नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि हम अच्छी शुरुआत करने जा रहे है.
- उन्होंने आगे कहा कि हम इसमें कोई कमी नहीं रहने देंगे.
ये भी पढ़ें :सतीश महाना आज इंसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान में होंगे शामिल!
- संतोष शर्मा ने कहा कि स्वच्छता के मामले में नई ऊचाईयों को छुएगा.
- उन्होंने ये भी कहा कि स्वच्छता एक मिशन है , एक आंदोलन है.
- अब सभी लोगों की इसमें सहभागिता होगी.
- शर्मा ने कहा कि सीएम के आगमन और योजना का शुभारम्भ करने से जन सामान्य का सहयोग मिलेगा.
- बता दें कि मुख्यमंत्री इसके बाद किसी भी विभाग का निरीक्षण करेंगे.
- साथ ही कमिश्नरी में मंडल के विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा करेंगे.
ये ही पढ़ें :गंगा दशहरा पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने किया माँ गंगा का दर्शन और पूजन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#A to Z Dry waste disposal project
#aligarh
#CM Yogi
#cm yogi aligarh visit
#Development works
#Law and Order
#Swachh Bharat Mission
#waste separation scheme
#Wet and dry garbage
#world environment day
#अलीगढ़
#ए टू जेड़ कूड़ा निस्तारण परियोजना
#कानून-व्यवस्था
#कूड़ा निस्तारण परियोजना
#कूड़ा पृथक्करण योजना
#कूड़ेदान वितरण
#कृष्णांजलि सभागार
#गीला और सूखा कूड़ा
#विकास कार्य
#विश्व पर्यावरण दिवस
#सीएम योगी अलीगढ़ दौरा
#स्वच्छ भारत मिशन
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....