मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर में दोबारा शुरू हो रही उड़ान सेना के उद्घाटन करने पहुंचे हैं. अहिरवां एयरपोर्ट से आज से कानपुर-दिल्ली फ्लाइट की उड़ान शुरू होगी. जिसका शुभारम्भ सीएम योगी ने हरी झंडी दिखा कर किया. 

सीएम योगी का सम्बोधन:

इस दौरान सीएम योगी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज उड़ान योजना के अंर्तगत कानपुर पुन: वायु सेवा से जुड़ा है, इसके लिए मैं आप सभी को हार्दिक बधाई देता हूं.

-कानपुर की पहचान उत्तर भारत के सबसे बड़े औद्योगिक महानगर के रूप में होती रही है, लेकिन जब भी कनेक्टिविटी का अभाव होता है हम विकास के पायदान पर पीछे छूटते हैं.

-कानपुर को केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि मंगलौर, मुंबई व देश के अन्य महत्वपूर्ण नगरों से जोड़ा जाए। इसके लिए सभी प्रयासरत हैं.

-मुझे प्रसन्नता है केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को अपनी योजनाओं में प्राथमिकता देते हुए विकास की ओर आगे बढ़ाने का प्रयास किया है.

एयर कनेक्टिविटी में यूपी होगा सबसे समृद्ध;

-उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। आने वाले समय में यह एयर कनेक्टिविटी के मामले में देश का सबसे समृद्ध राज्य होगा.

-सरकार ने डिफेंस कॉरिडोर में लगने वाली योजनाओ को लागू कर दिया है.

-हिंडन के सिबिल एयरपोर्ट के लिए जमीन देंगे। कुशीनगर में भी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट को बनाने की मंजूरी दे दी।

-हम चाहते हैं कानपुर को देश के अन्य नगरों के साथ जोड़ा जाए. ये कानपुर के लिए एक अवसर है.

-इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी ने यूपी के लिए डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा की. जिसका केंद्र बिंदु कानपुर है। इसके लिए बुनियादी ढांचा बनाने की तैयारी शुरु हो गई है।

-केंद्र सरकार ने यूपी को विकास के लिए चुना है।

सिविल एयरपोर्ट के लिए पर्याप्त फंड :

-उड़ान योजना के तहत लखनऊ समेत यूपी के कई शहर को हवाई मार्ग से जोडा।

-अच्छा होगा कि कानपुर, लखनऊ या वाराणसी से एयर कनेक्टिविटी दिल्ली से हिंडन एयरबेस से जोड़ें क्योंकि दिल्ली में कन्जेशन से देर होती है।

-आगरा,इलाहाबाद सिविल एयरपोर्ट के विकास के लिए पर्याप्त फंड मुहैया कराया।

-आने वाले समय में बरेली, मुरादाबाद समेत कई शहरों में एयरपोर्ट के विकास की योजना।

-कानपुर में मेट्रो की सैद्धान्तिक मंजूरी दी गई।

कानपुर ओडीएफ घोषित:

-कानपुर प्रदेश में पहला शहर जिसमें ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू हुआ।

-मां गंगा का आर्शीवाद कानपुर पर है, लेकिन यहां की जनता को गंगा को अविरल, निर्मल बनाने के प्रयास करने होंगे।

-कानपुर ने हाल ही में खुद को ODF घोषित किया है।

-हम 15 जुलाई से प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं, जिसकी अगुवाई कानपुर को करना चाहिए।

-हम यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का प्रयास करेंगे

योगी कैबिनेट में आज 7 अहम प्रस्ताव हुए पास

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें