सीएम योगी आदित्यनाथ ने आधुनिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ एम्बुलेंस सेवा शुरू की

  • सीएम योगी आदित्यनाथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे |
  • आधुनिक जीवन रक्षक एम्बुलेंस सेवा का करेंगे विस्तार |
  •  राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई सेवा का किया शुभारम्भ |
  •  कार्यक्रम में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, रीता जोशी, स्वाती सिंह मौजूद |
  • प्रदेश के 53 जनपदों के लिए परियोजना |
53 जिलों में 170 मोबाइल यूनिट का तोहफा
  • मोबाइल यूनिट में डॉक्टर के साथ टीम रहेगी मौजूद |
  • 143 प्रकार की दवाएं भी रहेंगी मोबाइल यूनिट में |
  • सीएम ने स्वास्थ्य विभाग की कॉफी टेबिल बुक का किया विमोचन |
  • स्वास्थ्य विभाग ने 22 महीनों में प्रगति की है |
आज 100 और लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस प्रदेश को दी गयी
  •  लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है |
  •  स्वास्थ की बेहतर सुविधा लोगों को उपलब्ध हो रही है |
  • लोगों के घर तक स्वास्थ सुविधा पहुंचने वाली योजना है |
  • प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर प्रगति की कोशिश हुई |
  • योगी आदित्यनाथ ने आधुनिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एम्बुलेंस सेवा का संचालन शुरू किया |
  • आयुष्मान भारत योजना के छूटेे परिवारों को राज्य सरकार द्वारा इलाज की योजना
  • सरकारी अस्पताल कार्पोरेट अस्पतालों को पीछे छोड़ सकते हैं -योगी
चिकित्सा अधीक्षक नियमित राउंड लें, मरीजों के साथ संवेदना जोड़ लें तो बदलाव हो सकता है
  • आज शिकायत मिलती है पेशेंट को इमरजेंसी में ज़मीन पर लिटा दिया जाता है |
  • इमरजेंसी सेवाएं और बेहतर की जा सकती हैं |
  • 102, 108 के रिस्पॉन्स टाइम कम किया जा सकता है |
  • छोटी छोटी बातों को ध्यान दें तो बड़ा बदलाव आ सकता है |
  • जितना अच्छा व्यवहार डॉक्टरों का होगा वो नई पहचान बनाएगा |
  • मैंने जिला अस्पतालों के बदलते स्वरूप को देखा है |
  • नए मेडिकल कालेज, 2 एम्स बनने जा रहे हैं |
रायबरेली एम्स OPD शुरू हो चुकी है, जल्द ही गोरखपुर एम्स OPD शुरू होगी
  • कुम्भ में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था काफी अच्छी थी |
  • उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राज्य विधान मण्डल द्वारा पारित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश (संशोधन) विधेयक 2018 को अपनी अनुमति प्रदान कर दी है।
  • किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश (संशोधन) विधेयक 2018 द्वारा पूर्व में अधिनियमित किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश अधिनियम 2002 की कतिपय धाराओं में संशोधन किया गया है
  • किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के समान अपर आचार्य और प्रति-कुलपति के पदों के सृजन करने के साथ विश्वविद्यालय में अतिरिक्त संकायों के सृजन हेतु विनिश्चय किया गया है
  • हमें सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करके अपने आपको साबित करना होगा |

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें