आज प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गोमती नदी सफाई अभियान का शुभारम्भ किया. सीएम योगी राजधानी के झूलेलाल पार्क में आयोजित गोमती नदी सफाई अभियान में पहुंचे. जहाँ उन्होंने मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. सीएम योगी के साथ उनके मंत्री, महापौर संयुक्ता भाटिया और लगभग 9 हजार लोग मौजूद रहे. 

सीएम योगी ने खुद की सफाई:

राजधानी लखनऊ की गोमती नदी की बदहाली और गंदगी के चलते राज्य सरकार ने इस विषय गंभीरता से लेते हुए गोमती नदी सफाई अभियान की शुरुआत की है. इसके लिए खुद सीएम योगी गोमती सफाई अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे. इसी कड़ी में आज सीएम योगी ने इस अभियान का शुभारम्भ किया और साथ ही खुद गोमती नदी की सफाई में शामिल हुए.

इस दौरान नदी में सफाई के लिए 500 नावें लगाई गयी. सीएम योगी हाथों में झाड़ू लेकर सफाई करते नजर आये. उनके साथ मेयर संयुक्ता भाटिया और ब्रिजेश पाठक भी मौजूद रहे.

अब इसी कड़ी में कर्मचारी, प्रदेश के पार्षद सभी गोमती नदी की सफाई अभियान को आगे बढ़ाएंगे. इसके लिए सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं.

लखनऊ के कुकरैल जंगल में मिली गायों और बछड़ों की लाशें

तन्वी सेठ पासपोर्ट प्रकरण में प्रत्यक्षदर्शी का हुआ अपहरण

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें