मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशीराम जन सुविधा संस्थान इको गार्डन पहुंचे हैं. जहाँ सीएम योगी ने बंजारा समाज की रैली का शुभारम्भ किया. इस दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने गुरु तेज बहादुर के प्रकरण का जिक्र किया.  

बंजारा समाज की रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुयें है. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पाण्डेय और कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या भी शामिल हुए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान

-आपने शासन के आगे अपनी समस्याएं रखीं’

-लोग कानून व्यवस्था को बिगाड़ देते हैं.

-लोकतंत्र की आड़ में कानून व्यवस्था बिगाड़ते हैं.

-‘आप लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत यहां आये’

-‘कश्मीरी पंडितों पर औरंगजेब ने परेशान किया’

-‘गुरु तेज बहादुर ने कश्मीरियों की आवाज़ बने’

-‘जिसके एवज में गुरु को यातनाएं दी गईं’

-हर समाज को आगे आने की ज़रूरत है

-जो समाज जागरूक होगा उतना ही आगे होगा

-इस समाज की 65 लाख लोगों की आबादी है

-अगर कुछ नहीं किया जाता तो यह धोखा है.

-अगुआ ने देश की रक्षा के लिए योगदान दिया.

गिनवाई योजनायें:

-बंजारा समाज के लिए विशेष काम किये जाएंगे

-लोगों को बिजली दी गयी, मकान दिए गए.

-लोगों को शौचालय प्रदान किये गए

-मुफ्त गैस का कनेक्शन दिए गए

-श्रमिकों को शिक्षा प्रदान की गई

-हर योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाया जा रहा

-विधवा पेंशन दिया जा रहा है.

-दिव्यांगों के आरक्षण को बढ़ाया गया

-पेंशन राशि 500 रुपये की गई

-अगर आप जागरूक हैं तो आपकी उपेक्षा कोई नहीं कर सकता है.

-वनटांगिया गाँवों से जुड़े गाँवों को हमने राजस्व गाँवो की मान्यता दी.

-अनूसूचित जाति जनजाति बाहुल्य गाँवों में जाकर हमने केंद्र और प्रदेश सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ देने का प्रयास किया है.

-बंजारा समाज की सभी समस्याओं के निदान के लिए हम शासन और प्रशासन से कहेंगे.

बंजारा नायक समाज की महारैली में शामिल हुए CM योगी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें