मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा से पूर्व भगदड़ की स्थिति उस वक्त बन गई जब कुछ लोगों ने मंच पर मौजूद सीएम योगी को काले झंडे दिखाए. इसके बाद अचानक भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक वहां पहुँच गए और युवक को रोकने का प्रयास करने लगे जिसके बाद मामला बिगड़ता गया. भाजपा समर्थकों ने युवक को बुरी तरह पीटा. जमकर लात-घूसे चल रहे थे जबकि पुलिस युवक को बचाकर निकालने की कोशिश में लगी थी. कड़ी मशक्कत के बाद युवक को छुड़ाया जा सका. वहीँ इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठे हैं. किस प्रकार युवक काले झंडे के साथ मंच के नजदीक पहुँचने में कामयाब हुए, इसकी चर्चा ने पुलिस को कठघरे में खड़ा किया है. 

चार लोगों को लिया गया हिरासत में

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में काले झंडे दिखाने का मामला सामने आया.
  • इस घटना से मेरठ पुलिस में हडकंप मच गया.
  • काले झंडे दिखा रहे लोगों की भाजपा कार्यकर्ता ने जमकर पिटाई कर दी.
  • किसी तरह पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं से छुड़ाकर युवकों को भगाया.
  • युवकों ने सीएम योगी को काले झंडे दिखाए.
  • जबकि 4 लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है.
  • वहीँ सवाल ये भी उठ रहे हैं कि सुरक्षा के कैसे युवक कामयाब हो गए. 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें