उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा में गुरुवार 13 जुलाई को मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही के बाद टेबल के नीचे खतरनाक विस्फोटक PETN मिला था, जिसके बाद विधानसभा की सुरक्षा में हुई इस चूक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक बुलाई थी, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक(CM yogi meeting) शुरू हो चुकी है।

गृह और पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद(CM yogi meeting):

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को विस्फोटक पदार्थ PETN मिला था।
  • जिसके बाद विधानसभा की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक बुलाई थी।
  • इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी की बैठक शुरू हो चुकी है।
  • बैठक में सूबे के आला पुलिस अधिकारी समेत गृह विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं।

ATS कर रही है मामले की पड़ताल(CM yogi meeting):

  • गुरुवार को पुलिस विभाग द्वारा विधानसभा की सुरक्षा में भारी चूक के चलते PETN विस्फोटक मिला था।
  • जिसके बाद मामले की जांच एंटी टेररिस्ट स्क्वाड को सौंप दी गयी है।

CCTV से नहीं मिला सुराग(CM yogi meeting):

  • यूपी विधानसभा में विस्फोटक पदार्थ मिलने के बाद ATS को मामले की जांच सौंप दी गयी है।
  • जिसके बाद ATS ने विधानसभा की CCTV फुटेज को जांचा।
  • जिनसे ATS को फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है।
  • ज्ञात हो कि, विधानसभा में प्रवेश के समय किसी भी विधायक की चेकिंग नहीं की जाती है।

ये भी पढ़ें: मल्टी लेयर सुरक्षा के बाद भी विधानसभा तक कैसे पहुंचा PETN?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें