उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने दौरे के तहत गोरखपुर पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने गोरखधाम मंदिर में रात्रि विश्राम किया था, इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 28 नवम्बर को राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, गौरतलब है कि, सूबे में निकाय चुनाव के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जिले के बाद जिले में चुनावी जनसभाएं कर रहे थे, सोमवार को चुनाव प्रचार रुकने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे थे।

सूबे के प्रमुख सचिवों संग करेंगे बैठक:

  • सूबे के निकाय चुनाव के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को चुनाव प्रचार खत्म कर गोरखपुर पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने मंदिर में रात्रि विश्राम किया।
  • जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे।
  • राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के प्रमुख सचिवों संग बैठक करेंगे।
  • बैठक का यह कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से होगा।
  • जिसके तहत सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रमुख सचिव उप्र के साथ बैठक करेंगे।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10.40 बजे प्रमुख सचिव गृह के साथ बैठक करेंगे।

बाढ़ सुरक्षा परिषद् की बैठक:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10.45 बजे प्रमुख सचिव ऊर्जा के साथ बैठक करेंगे।
  • सुबह 10.50 बजे प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक होगी।
  • दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ सुरक्षा परिषद् की स्थायी संचालन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • बैठक में कई मंत्री समेत अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
  • दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग नीति 2017 का प्रस्तुतीकरण देखेंगे।
  • शाम 3 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव में प्रचार के तहत गुजरात के लिए रवाना हो जायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें