Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

मुरादाबाद: PM आवास योजना के लाभार्थियों से मिले CM योगी

CM Yogi meets pradhan mantri awas- yojana beneficiaries

CM Yogi meets pradhan mantri awas- yojana beneficiaries

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद दौरे पर हैं. सीएम योगी बीते दिन मुरादाबाद पहुंचे थे. जहाँ उन्होंने अधिकारियों के संग बैठक भी की थी. आज इसी कड़ी में सीएम योगी प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री कृषक वृक्ष धन योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की. लाभार्थियों से मिलने के बाद उनके कई एनी कार्यक्रम भी होने हैं. मुरादाबाद में ही उनके कई कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं. 

दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी:

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नॉएडा में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. जिसकी तैयारियों का जायजा लेंने के लिए बीती शाम प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ नॉएडा पहुंचे थे. जिसके बाद वे सीधे मुरादाबाद के लिए रवाना हो गये. सीएम योगी ने मुरादाबाद में ही रात्रि विश्राम किया. आज सीएम योगी मुरादाबाद में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

सीएम का आज का कार्यक्रम:

-सीएम योगी बहजोई के कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे ।

-वहीं दोपहर 1:20 बजे सीएम योगी जिले के पुलिस लाइन स्थित डॉ0 भीमराव अंबेडकर पुलिस एकेडमी में नवनियुक्त सहायक अभियोजन अधिकारियों को संबोधित करेंगे ।

-जिसके बाद सीएम योगी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सैमसंग इंडिया मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब शाम 5:10 पर नॉएडा पहुंचेंगे.

नॉएडा में सैमसंग का कार्यक्रम:

आज नॉएडा में सैमसंग के नये उत्पाद का उद्घाटन समारोह हैं. जिसके प्रधानमंत्री मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मिल कर उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी भी शामिल होंगे. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति इस कार्यक्रम के लिए बीते दिन ही भारत पहुँच चुके हैं.

सैमसंग के नये उत्पाद का सम्मलित उद्घाटन करेंगे दोनों देशों के प्रमुख: 

प्रधानमंत्री मोदी 9 जुलाई को विशेष कार्यक्रम के लिए सड़क के रास्ते ही दिल्ली से नोएडा आयेंगे. इसके अलावा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन भी नॉएडा पहुंचेंगे. जहाँ दोनों देशों के प्रमुख सेक्टर-81 में बने सैमसंग की नई यूनिट का उद्घाटन करेंगे.

उद्घाटन शाम 5 बजे के बाद किये जाना है. इसके आधार पर पीएम मोदी शाम पांच बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और साढ़े पांच बजे रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:  नोएडा: यूपी में 9 जुलाई को होंगे PM मोदी संग दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति

ग्राम विकास मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने ली विधानपरिषद सदस्य की शपथ

 

Related posts

मेरठ-बाइक सवार बदमाशों ने युवक से की लूट

kumar Rahul
7 years ago

आचार संहिता के बाद यूपी में अब तक पकड़ा गया 87.32 करोड़ रुपया!

Mohammad Zahid
8 years ago

जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version