Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोरखपुर: बिना भेदभाव हो रही 50 हजार जवानों की भर्ती- CM योगी

Recruitment of 50 thousand jawans without discrimination - CM Yogi

सीएम योगी आदित्यनाथ, अपने मिर्जापुर के बाद गोरखपुर पहुँच चुके है. प्रधानमंत्री मोदी के जाने के बाद सीएम गोरखपुर के लिए रवाना हुए. यहाँ पहुँच कर उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में गोरखनाथ बाबा और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की. उसके बाद वे नए भरोहिया ब्लॉक का शिलान्यास करने पहुंचे.

यहां शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे और उन्होंने दीप प्रज्वलित किया. गोरखपुर में उन्होंने भरोइया ब्लाक के शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित किया.

सीएम योगी का संबोधन;

-बहुत दिनों से मांग हो रही थी और हम लोगों ने भी ​तय किया था कि यहां पर एक विकासखंड बनना चाहिए।

-विकास खंड का नामकरण पहले पीपीगंज के नाम से हो रहा था.

– लेकिन पीपीगंज नगरपंचायत का विस्तारीकरण हो और उसे नगर पालिका के रूप में एक बड़ा स्वरूप दिया जा सके.

-इस दृष्टि से पीपीगंज में विकासखंड न बनाकर देवाधिदेव महादेव भगवान पीतेश्वर नाथ मंदिर के इस प्रांगण में भरोहिया के नाम पर इस विकासखंड का नाम किया गया है.

– मंत्री महेन्द्र और उनके विभाग को बधाई.

– ग्राम विकास विभाग अच्छा काम कर जो साधुवाद का पात्र है.

-मनरेगा के पैसे का उपयोग शौचालय, गौशाला और अन्य कार्यों में कर सकते है.

-जल्दी की कृषि की आय दोगुना करके मनरेगा में उपयोग किया जाएगा.

-धान का समर्थन मूल्य में 300 रुपये की वृद्धि होगी मूल्य अब 13 सौ की जगह 17 सौ हो गया है.

-किसान की लागत 11 सौ लगती है 17 सौ मिलेंगे तो किसान कृषि नही छोड़ेगा.

-रास्ते मे देखा गाव में बहुत गंदगी है,यहाँ इंसेफेलाइटिस से मौते होती है इसलिए जनप्रतिनिधियों से कहूंगा सफाई के प्रति जागरूक करें.

-सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन करूँगा 15 अगस्त को ध्वजारोहण के बाद पेड़ लगाए.

-यूकेलिप्टस सागौन के साथ पीपल बिजुआम बरगद लगाए.

-पीएम किसानों के विकास के लिए बहुत कार्ये कर रहे है.

-कल पीएम ने आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस का शिलान्यास किया उसको गोरखपुर से भी लिंक कर रहे है

-खेत मे फसल काटने के बाद आग न लगाएं उससे प्रदूषण फैलता है,हम लोग धुरियापार में नया प्लांट लगा रहे

-पुलिस के 42 हज़ार जवनो की भर्ती की,50 हज़ार फिर भर्ती कर रहे है बिना किसी भेदभाव के.

-सभी नगर पंचायत के बिना आवास के परिवारों को आवास,शौचालय बिजली देंगे,सभी का विकाश होगा स्वक्षता होगी

-Led light लगाकर सब जगह को जगमगायेगे.

सीएम योगी गोरखपुर, अपने गृहक्षेत्र में दो दिन के लिये रखेंगे. जहाँ जनता दरबार भी लगाई जाएगी. जिसमे वे जनता की समस्याओं को सुनेंगे. उसके बाद बीआरडी कॉलेज कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. उसके बाद सीएम योगी गोरखपुर एयरपोर्ट से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर में सीएम योगी ने किया नए भरोहिया ब्लॉक का शिलान्यास

मेरठ: थानाध्यक्ष ने खुद के खिलाफ ही दर्ज करवाई शिकायत

सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर, देंगे कई योजनाओं की सौगात

संभल गैंगरेप केस: फोन न उठाने वाले पुलिसकर्मी पर भी होगी कार्रवाई?

Related posts

कठेरिया ने बनाया ऐसा ‘आदर्श ग्राम’ जहां बीमारियों का है बसेरा

Mohammad Zahid
8 years ago

बिल के विरोध में वकीलों ने किया हंगामा, जलाई बिल की प्रतियाँ!

Mohammad Zahid
8 years ago

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे का बयान- दलित समाज के हिंसात्मक आंदोलन पर बोले, यूपी समेत अन्य राज्यों में सरकार दलितों के साथ, विपक्षी चला रहे हैं अपनी दुकान, हिंसात्मक आंदोलन में बसपा जिम्मेदार, हिंसात्मक आंदोलन के लिए दलितों को उकसाया, मुकदमे लिखकर की जा रही है कार्रवाई- स्वामी प्रसाद, बीएसपी-सपा के महागठबंधन पर बोले स्वामी प्रसाद, देश को जलाने वाले लोगों का महागठबंधन मुबारक हो, हिंसात्मक आंदोलन के पीछे सपा, कांग्रेस, बसपा जिम्मेवार, मंत्री सुरेश खन्ना तीनों पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version