69वां गणतंत्र दिवस आज धूमधाम से देश के हर कोने में मनाया जा रहा है. दिल्ली में राजपथ पर अलग ही नजारा दिखाई दे रहा है. 10 आसियान देशों के प्रमुखों के बीच आज गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी इसकी धूम दिखाई दे रही है. तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान और इसके साथ ही तरह-तरह के कार्यक्रम स्कूल, कॉलेजों और हर संस्थानों में आयोजित किये गए.

दूसरे राज्यों के कलाकारों को किया गया सम्मानित

दूसरे राज्यों से कई कलाकार आज गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहुत अच्छा कार्यक्रम आज हुआ. गणतंत्र दिवस परेड में आए कलाकारों ने अच्छा किया. एक घंटे में सम्मान कार्यक्रम किया गया. उन्होंने दूसरे राज्यों से आए कलाकारों को धन्यवाद दिया. पहली बार अन्य राज्यों की टीमें शामिल हुईं. टीमों को आज सम्मानित भी किया गया. सीएम योगी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों से यूपी के सम्बंध रहेहैं. उत्तराखंड यूपी का ही हिस्सा था और मैं भी उत्तराखंड में पैदा हुआ था. उत्तराखंड में मैं पला बढ़ा हूं, उत्तराखंड से बहुत लगाव है.

गणतंत्र दिवस परेड में बच्चों के प्रस्तुत की झांकी

गणतंत्र दिवस पर यूपी के विकास को लेकर विभिन्न झांकियां निकाली गईं। वहीं, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. इस मौके पर राम नाईक ने देश के लिए अमन और चैन की कामना की. यूपी वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. इसके सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा. वहीं, सीएम योगी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

भारतीय सेना ने 69वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया.इस दौरान आयोजित परेड में सैन्य प्रदर्शित हथियारों एवं उपकरणों सहित सैन्य संस्कृति का शहरवासियों ने अवलोकन किया. गणतंत्र दिवस परेड में सेना सहित राज्य पुलिस, एनसीसी एवं स्कूलों की मार्चिंग दस्तों ने भाग लिया. गणतंत्र दिवस परेड चारबाग से शुरू होकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न हुई.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें