उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत बीते 11 जुलाई से हुई थी, जिसके तहत गुरुवार से विधानसभा में योगी सरकार अपने विभागों के बजट पेश कर रही है। शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई विशिष्ट लोगों(CM yogi proposed program) से मुलाकात करेंगे, साथ ही मुख्यमंत्री योगी सांसदों से भी मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज के प्रस्तावित कार्यक्रम(CM yogi proposed program):
- 17वीं विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही राजधानी में जारी है।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे।
- कार्यवाही में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ HC के जज नारायण शुक्ला से मुलाकात करेंगे।
- HC जज के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर राकेश उपाध्याय से मिलेंगे।
TCS के भविष्य पर होगा फैसला(CM yogi proposed program):
- BHU प्रोफ़ेसर से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ TCS के CEO NG सुब्रमण्यम से मुलाकात करेंगे।
- जिसमें TCS लखनऊ के 30 साल पुराने ऑफिस के भविष्य को लेकर चर्चा की जाएगी।
- यह मुलाकात ऑफिस के पलायन को लेकर आयोजित की गयी है।
गृह और नगर विकास विभाग के अफसरों के साथ बैठक(CM yogi proposed program):
- TCS CEO से मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के अफसरों की बैठक लेंगे।
- जिसके तहत गृह विभाग और नगर विकास विभाग के अफसरों के साथ बैठक की जाएगी।
- यह बैठक शाम 5 बजे से लेकर 8 बजे तक चलेगी।
सांसदों से मिलेंगे मुख्यमंत्री योगी(CM yogi proposed program):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यूपी के सांसदों से मुलाकात करेंगे।
- यह मुलाकात शाम 4 बजे से लेकर 5 बजे तक जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें: शौचालय निर्माण ना कराने वाले 300 परिवारों को नोटिस!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath will meet many people today
#CM yogi proposed program today
#CM yogi proposed program today after attend assembly session
#CM योगी आदित्यनाथ
#TCS CEO
#TCS के CEO NG सुब्रमण्यम
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath will meet many people today
#उत्तर प्रदेश
#गृह विभाग के अफसरों के साथ बैठक
#प्रोफ़ेसर राकेश उपाध्याय
#बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#योगी सरकार
#लखनऊ
#लखनऊ HC के जज नारायण शुक्ला
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार