उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद सूबे के राजनैतिक दल अपने प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कुल तीन चरणों में संपन्न होना है, जिसके तहत पहला चरण 22 नवम्बर को पूरा हो चुका है, वहीँ दूसरे चरण के लिए 26 नवम्बर को मतदान होना है, जिसके तहत शुक्रवार की शाम तक दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जायेगा, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी निकाय चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशियों के लिए लगातार चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो जिलों के दौरे पर थे, जिसके तहत सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फतेहपुर पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ स्थित साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर भी पहुंचे थे और अब सीएम योगी आदित्यनाथ कपूर थला चुनावी रैली में पहुचे हैं, जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान उनके साथ आशुतोष टंडन चिकितसा शिक्षा मंत्री, मेयर संयुक्त भाटिया और लखनऊ से विधायक नीरज बोरा भी मौजूद थे और इस दौरान नीरज बोरा ने योगी आदित्य नाथ को गदा भेट का कर स्वागत किया है. 

  • CM योगी के संबोधन के मुख्य अंश:

    • जनता को संबोधित करते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम जीवन को बेहतर सुविधा दे सके उसके लिए निकाय चुनाव में वोट देकर जिताये जिससे हमारी सरकार आप को विकास दे सके.
    • बीजेपी की सरकार आने के पहले कानून व्यवस्था चरमराई हुई थी, लेकिन 8 महीने में कानून व्यस्था को ठीक किया.
    • चुनाव के बाद 4 लाख नौकरियां हम नौजवानों के देने जा रहे हैं.
    • पूरे प्रदेश में 653 नगर निकाय हैं और सभी स्ट्रीट लाइट में एलईडी लाइट लगाए गए हैं, जबकि सपा बसपा के लोग तो स्ट्रीट लाइट उखाड़ कर घरों में ले गए. 
    • लाल जी टंडन ने भी नगर निकाय में विकास करने का काम किया है, लेकिन इन 15 वर्षों में नगर निकाय को लूटने का काम सपा और बसपा ने किया है. 
    • आगे उन्होंने कहा कि सपा के नेता कह रहे है थे कि पांच वर्षों में 29 हजार आवास बनाये हैं, जबकि हमारी सरकार ने 8 महीने में 11 लाख आवास बना कर लोगो को दिया है.
    • गरीब हो या अमीर हमारी सरकार सबको को बिजली दे रही है और 20 लाख परिवार को हमने निशुल्क विद्युत कनेक्शन भी दिए हैं.
    • लखनऊ प्रदेश का दिल है, जिसको हम लोग स्मार्ट बनाने का काम कर रहे हैं.  
    • उन्होंने कहा कि अब से नगर निगम के सफाई कर्मचरियो का पैसा उसके खाते में जायेगा , क्योकि नगर निगम पैसा देता है और ठेकेदार मजदूरों को कम पैसे देते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें