उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के बीच सूबे में लगातार एक के बाद एक चुनावी जनसभाएं कर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील कर रहे हैं, गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के 4 जिलों के दौरे पर पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने 5 चुनावी जनसभाओं को समोधित किया था, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 24 नवम्बर को दो जिलों के दौरे पर जायेंगे और चुनावी जनसभाओं का संबोधन करेंगे।

कोरियाई डेलीगेशन से की मुलाकात:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दो जिलों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
  • चुनावी जनसभा के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 केडी में कोरियाई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी।
  • जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे अपने चुनावी दौरे के लिए रवाना हो गए हैं।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के तहत सबसे पहले फतेहपुर पहुंचेंगे।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे तक चुनावी दौरे पर रहेंगे।
  • फतेहपुर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झाँसी के दौरे पर जायेंगे।

एनेक्सी में करेंगे बैठक:

  • झाँसी से आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनेक्सी में बैठक करेंगे।
  • यह बैठक नई नीति उद्योग के संबंध में बुलाई गयी है।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 6 बजे एशियन डेवलपमेंट बैंक के साथ बैठक करेंगे।
  • शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डबल फोर्टिस नमक का प्रस्तुतिकरण करेंगे।
  • जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1967 के बैच के MBBS छात्रों के कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें