गोरखपुर के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ आज शहीद साहब शुक्ला के गाँव पहुंचे थे. शहीद सब-इंस्पेक्टर साहब शुक्ला (martyr sahab shukla) के गाँव मझगाँवां में सीएम योगी पहुंचे हैं. सीएम योगी यहाँ परिजनों से मुलाकात करेंगे. सीएम ने शहीद के परिजनों को 6 लाख का चेक दिया. उन्होंने कहा कि परिजनों को हर सम्भव दी जाएगी.
शहीद साहब शुक्ला के परिजनों से मिले सीएम योगी!
गोरखपुर में शहीद के घर सीएम के लिए खास इंतजाम:
- वहीँ सीएम योगी के देवरिया दौरे पर भी कुछ इसी प्रकार की बात सामने आई थी.
- सीएम योगी के दौरे के लिए अधिकारियों ने विशेष इंतजाम किये थे.
- शहीद के घर पर AC लगाया दिया गया था जिसे सीएम के जाते ही हटा लिया गया.
- वहीँ आज गोरखपुर में सीएम के पहुँचते ही सोफे और कूलर रख दिए गए.
- कुशीनगर के दौरे पर सीएम से मिलने वालों को साबुन-शैम्पू भी दिया गया था.
- इस घटना के बाद सीएम ने कहा था कि ऐसे इंतजाम उनके लिए ना किये जाएँ.
- बावजूद इसके अधिकारियों ने उनकी बातों पर अमल नहीं किया है.
#गोरखपुर : सादगी पसंद सीएम @myogiadityanath के लिए शहीद के घर लगाया गया कूलर! pic.twitter.com/BSPCaLjP9o
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 8, 2017
देवरिया में शहीद के घर दिखी थी VIP व्यवस्था:
- देवरिया जिले यूपी के मुख्यमंत्री शहीद प्रेम सागर के घर गए थे.
- सीएम के दौरे की सूचना मिलते ही एक दिन पहले से ही अधिकारियों ने गांव में डेरा जमाये रखा था.
- जिस कमरे में शहीद के परिवार से सीएम को मिलना था उसमे बल्लियों के सहारे ac लगवाई गई.
- लेकिन सीएम के जाने के महज आधे घंटे के भीतर ही अधिकारी ऐसी भी निकाल ले गए.
- इसके बाद से शहीद का परिवार योगी सरकार के अधिकारियों की निंदा कर रहा था.
शहीद साहब शुक्ला का पार्थिव शरीर पहुंचा गोरखपुर!
#गोरखपुर : शहीद के घर सीएम @myogiadityanath के लिए लगे सोफे और कूलर! pic.twitter.com/AVzqsoPT04
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 8, 2017
शहीद का बेटा बोला- सीएम के लिए था सबकुछ:
- वहीँ पूरे मामले पर शहीद के बेटे ने बात की है.
- बेटे का कहना है कि सारे इंतजाम सीएम योगी के लिए थे.
- कूलर आदि का इंतजाम सीएम के लिए किया गया था.
- रातों-रात अधिकारियों ने सभी इंतजाम किये.
- परिवार ने कहा है कि सोफे भी सीएम के लिए ही लाये गए थे.
- उनके परिवार के लिए कुछ इंतजाम नहीं था, सभी सीएम के लिए खास इंतजाम किये गए थे.
गोरखपुर के डीएम हैं राजीव रौतेला:
- शहीद के घर के बाहर रेड कार्पेट बिछवाया गया.
- सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए रेड कार्पेट बिछवाया गया था.
- बता दें कि सीएम योगी ने पहले भी इस प्रकार के इंतजामों को लेकर प्रशासन को चेताया था.
- लेकिन शायद डीएम राजीव रौतेला को सीएम योगी का निर्देश समझ नहीं आ सका था.
- आज फिर देवरिया की तरह ही गोरखपुर में सीएम के लिए खास इंतजाम किये गए.
- ये इंतजाम शहीद साहब शुक्ला के घर पर किये गए थे.
श्रीनगर में शहीद हुए थे साहब शुक्ला:
- श्रीनगर के पंथ चौक में कल आतंकियों ने हमला बोल दिया था.
- इस आतंकी हमले में CRPF के जवान साहब लाल शुक्ला ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी.
- बता दें कि शहीद साहब लाल शुक्ला CRPF में SI के पद पर तैनात थे.
- शहीद साहब लाल शुक्ला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बेलीपार के कनईल मझगवां के रहनें वाले थे.
- बता दें की शहीद साहब लाल शुक्ला 21 मई को अपने बेटे की शादी में घर आये थे.
- कनईल मझगवां में साहब लाल शुक्ला की शहादत की खबर के बाद जहाँ सरे गाँव में शोक की लहर छाई हुई थी.
- वहीँ इस खबर के बाद शहीद साहब लाल शुक्ला के घर मातम छाया हुआ था.
- बता दें कि श्रीनगर के पंथ चौक में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्करे-तैयबा (एलईटी) ने ली थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.