बीते 17 जुलाई को देश के नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव हुए थे, जिसके बाद देश का पहला नागरिक NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को चुना गया था, जिन्होंने 25 जुलाई को देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की थी। इसी क्रम में आगामी 5 अगस्त को देश के नए उपराष्ट्रपति का चुनाव (CM yogi resignation)होना है। उपराष्ट्रपति के लिए NDA की ओर से वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है। वहीँ UPA की ओर से गोपालकृष्ण गाँधी ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA सांसदों की बैठक(CM yogi resignation):

  • आगामी 5 अगस्त को देश में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है।
  • उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA ने अपने सभी सांसदों की बैठक बुलाई है।
  • यह बैठक 4 अगस्त चुनाव से एक दिन पहले आयोजित की गयी है।
  • बैठक में यूपी से भाजपा और सहयोगी दलों के सांसद भी शामिल होंगे।
  • इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ शामिल होंगे।
  • ज्ञात हो कि, सीएम योगी गोरखपुर और केशव मौर्य इलाहाबाद से सांसद हैं।

बैठक में शामिल होंगे पीएम मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह(CM yogi resignation):

  • 4 अगस्त को संसद के यूपी भवन में NDA के सभी सांसदों की बैठक का आयोजन किया गया है।
  • बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुँच सकते हैं।
  • गौरतलब है कि, पीएम मोदी यूपी के बनारस और गृह मंत्री लखनऊ से सांसद भी हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले संसद के यूपी भवन में भोज का आयोजन(CM yogi resignation):

  • देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव 5 अगस्त को होना है।
  • जिसके लिए चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।
  • देश के नए उपराष्ट्रपति चुनने से पहले संसद स्थित यूपी भवन में भोज का आयोजन किया गया है।

चुनाव के बाद अपनी सदस्यता से इस्तीफ़ा देंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM yogi resignation):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 अगस्त को दिल्ली के दौरे पर जायेंगे।
  • जिसके तहत वे पहले NDA के सांसदों की बैठक में शामिल होंगे।
  • बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भोज का लुत्फ़ उठाएंगे।
  • अगले दिन 5 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना मतदान करेंगे।
  • वोटिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सांसद पद से इस्तीफ़ा देंगे।

नियमानुसार देना होगा मुख्यमंत्री योगी को इस्तीफ़ा(CM yogi resignation):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 5 अगस्त को अपने सांसद पद से इस्तीफ़ा दे सकते हैं।
  • जिसका कारण है कि, योगी आदित्यनाथ अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।
  • नियमानुसार, भारतीय संविधान में एक व्यक्ति एक ही समय में दो संवैधानिक पदों पर नहीं रह सकता है।
  • नियम अनुसार व्यक्ति को किसी भी एक संवैधानिक पद से इस्तीफ़ा देना ही होगा।
  • इसीलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सांसद पद से इस्तीफा देंगे।

ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ देंगे ‘इस्तीफ़ा’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें