Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बाराबंकी: बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है, तकदीर नहीं- सीएम योगी

cm yogi reviewing flood areas says Flood is natural disaster

cm yogi reviewing flood areas says Flood is natural disaster

बाढ एक आपदा है तकदीर नहीं. आपदा से राहत एवं मुक्ति पाई जा सकती है। इसके लिए संयम और साहस की जरूरत है । हमारी सरकार द्वारा बाढ प्रभावित लोगो के साथ है बिना किसी भेदभाव के राहत प्रबंधन कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र मे स्थित जे बी एस संस्थान दुल्हदेपुर में बाढ प्रभावित पीड़ितो को राहत सामग्री वितरित करते हुए ये बातें व्यक्त की।

सीएम योगी आज बाराबंकी दौरे पर:

मुख्यमंत्री ने आज घाघरा के बाढ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वे किया तथा स्थिति का जायजा लिया.

जिसके बाद दरियाबाद क्षेत्र के जे बी एस संस्थान दुल्हदेपुर पहुंच कर एक जनसभा को संबोधित किया और घाघरा के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की।

सीएम योगी का सम्बोधन:

सिंचाई मंत्री को दिए निर्देश:

उन्होंने वही एल्गिन-चरसड़ी तटबंध के स्थाई समाधान के लिए सिंचाई मंत्री को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ क्षेत्र के ऐसे परिवार, जिनके पास पक्का मकान नहीं है उनकी सूची तैयार करके उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। आने वाले समय में सभी परिवारों को पक्का आवास दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री: बाढ़ग्रस्त इलाकों में नाव की हो समुचित व्यवस्था

बाराबंकी और गोंडा के लिए पूल की व्यवस्था:

मुख्यमंत्री के संबोधन से पहले दरियाबाद विधायक सतीशचंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि घाघरा नदी के उस पार गोंडा जिले के गांवों को पुल बनाकर जिले में ही रखा जाए.

नदी के उस पार के बारह गांव बाराबंकी जिले में हैं. वहां के लोगों का रहन सहन बाराबंकी जैसा ही है और वहां के लोग गोंडा नहीं जाना चाहते हैं. इन लोगों की भावनाएं बाराबंकी से जुड़ी हुई है।  जिस पर विचार करने का मुख्य मंत्री ने आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सभा में फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव के अलावा विधायक शरद अवस्थी उपेंद्र रावत साकेन्द्र वर्मा, बैजनाथ रावत जे बी एस संस्थान के प्रबंधक अंगद सिह के अलावा जिले का प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

28 से दो दिवसीय दौरे पर झांसी आ रहे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम

Shivani Awasthi
6 years ago

धांधली के कारण ‘इस सीट’ पर होगी दोबारा मतगणना!

Shashank
8 years ago

मुजफ्फरनगर: राम मंदिर तो बनेगा चाहे फैसला पक्ष में हो या विपक्ष में: साध्वी प्राची

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version