उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाराजगंज और कुशीनगर जिले के दौरे पर हैं, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़ पीड़ितों को राहत किट भी वितरित करेंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार 21 अगस्त को सहारनपुर(CM yogi saharanpur) जिले के दौरे पर जायेंगे।

जिला अस्पताल के निरीक्षण, समीक्षा बैठक(CM yogi saharanpur):

  • अभी हाल ही में BRD मेडिकल कॉलेज में हुई घटना में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी थी।
  • जिसके बाद मामले में सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी।
  • इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर जा रहे हैं।
  • गोरखपुर घटना से सबक लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल का दौरा करेंगे।
  • हालाँकि, गोरखपुर हादसे से पहले भी सीएम ने BRD का निरीक्षण किया था।
  • लेकिन अधिकारियों ने सीएम योगी से ऑक्सीजन की कमी मुख्यमंत्री योगी से छुपायी थी।
  • जिसके तहत ऐसा माना जा रहा है कि, सहारनपुर में यह गलती सीएम नहीं दोहराएंगे।

जिले की समीक्षा बैठक(CM yogi saharanpur):

  • सहारनपुर जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समीक्षा बैठक करेंगे।
  • समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले की समस्याओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे।
  • इसके साथ ही सीएम योगी सहारनपुर की कानून-व्यवस्था का भी जायजा लेंगे।
  • गौरतलब है कि, बीते कुछ महीनों में सहारनपुर का माहौल ख़राब हुआ है।
  • जब बसपा सुप्रीमो की रैली के बाद जिले में सांप्रदायिक तनाव और बढ़ गया था।

CM योगी के कार्यक्रम(CM yogi saharanpur):

  • सोमवार को मुख्यमंत्री योगी सहारनपुर जिले के दौरे पर जा रहे हैं।
  • जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी सोमवार को 11 बजे विशेष विमान से सरसांवा एयरबेस पहुंचे थे।
  • जहाँ सीएम योगी जिला अस्पताल और मलिन बस्ती का निरीक्षण करेंगे।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी शहीद जयद्रथ के घर भी जायेंगे।
  • दोपहर 2.30 बजे मुख्यमंत्री योगी सहारनपुर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी के निशाने पर कांग्रेस के ‘युवराज’!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें