आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया. बता दें कि किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा इस रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी ने अपने सरकारी आवास से किया. 

सीएम योगी ने किया KGMU के रक्तदान शिविर का उद्घाटन

राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा हैं. जिसका आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता काट कर उद्घाटन किया. केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की ओर से आयोजित इस रक्त दान शिविर को अस्पताल के कर्मचारियों, अधिकारियों और मेडिकोज ने संचालित किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजीएमयू के रक्त दान शिविर का उद्घाटन किया जिसके बाद उन्होने आयोजित कार्यक्रम में लोगों को रक्त दान करने के लिए प्ररित किया.

सीएम योगी का संबोधन:

आज भी मदद के नाम पर भीड़ लगाते हैं लोग, पर जब भी ब्लड की जरूरत होती है तो सब भाग जाते है।

इसके लिए जागरूकता की आवयश्कता है।

KGMU के इस रक्तदान आयोजन से लोग जुड़ रहे हैं.

आज देश में 1 करोड़ 30 लाख यूनिट ब्लड की ज़रूरत है, लेकिन उपलब्धता आधी है.

डिमांड की वजह से ब्लड की काला बाज़ारी होती हैं.

पेशेवर लोग इसका फायदा उठाते हैं.

रक्तदान नही करने के बहुत से रूढ़िवादी बातें हैं लेकिन मेडिकल साइंस ने सिद्ध किया है कि रक्तदान से कोई परेशानी नहीं है.

कुलपति और मंत्री आशुतोष टंडन मौजूद:

इस मौके पर सीएम योगी के साथ मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजुद रहे. वहीं इस मौके पर केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने सीएम योगी को पौधा देकर उनका सम्मान किया.

कुलपति ने लोगों को रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक आने और सहयोग देने की अपील भी की.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रक्त दान करने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर उनका सम्मान किया.

KGMU में अब मरीज को बनवाना होगा इलाज के लिए हर बार नया पर्चा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें