Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फर्रुखाबाद: CM योगी विकास संदेश यात्रा के प्रचार वाहनों को दिखाएंगे हरी झंडी

CM Yogi will shown green flag Vikas sandesh Yatra promotion vehicles

CM Yogi will shown green flag Vikas sandesh Yatra promotion vehicles

आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद के दौरे पर हैं. जहाँ सीएम योगी का फतेहगढ़ स्टेडियम में कार्यक्रम निर्धारित हैं. इस कार्यक्रम में सीएम योगी विकास सन्देश यात्रा के 50 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी जिले के लोहिया अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे. वहीं कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण करने के साथ विभिन्न परियोंजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे. 

50 प्रचार वाहनों को करेंगे रवाना:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 जुलाई को फर्रुखाबाद जिले का दौरा करेंगे। वो जिले में जनसभा के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान वे जिलें में करोड़ो की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहीं सीएम योगी फतेहगढ़ स्टेडियम में 50 विकास संदेश यात्रा की प्रचार गाड़ियाँ को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे.

सीएम योगी का आज का कार्यक्रम :

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सुबह 9:50 पर पुलिस लाइन मैदान में पर उतरेंगे.

-उसके बाद 9:55 पर पुलिस लाइन से उनका काफिला गुजरेगा.

-10 बजे सीएम योगी फतेहगढ़ स्टेडियम में पंहुचेगें.

-जंहा मुख्यमंत्री योगी विकास संदेश यात्रा के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

-10:30 बजे वह लोहिया अस्पताल का निरीक्षण करेंगें.

-लोहिया अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद सीएम करीब 11:10 पर सभा स्थल पंहुचेगें.

-जंहा वह विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

-12:10 से 12:40 बजे तक वह कलक्ट्रेट सभागार मेें कोर कमेटी की बैठक लेंगे.

-12:40 से 2:30 बजे तक विकास कार्यं व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी लेंगे.

-2:40 से बजे लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में 20 मिनट के लिये आरक्षित की गयी है.

-3:15 बजे शाम को वह पुलिस लाइन से एटा के लिये हेलीकाप्टर से रवाना होंगे.

बता दें कि सीएम योगी आज यूपी की सत्ता में आने के बाद पहली बात एटा जिले के दौरे पर होंगे. जहाँ वें 260 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे

CM योगी एटा दौरा: कई योजनाओं के लाभार्थियों को करेंगे सम्मानित

Related posts

रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर की अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दी गालियां-विस्तृत रिपोर्ट ।

Desk
2 years ago

बसपा सुप्रीमो का बयान, पीएम को उना मामले में बोलना चाहिए था!

Divyang Dixit
8 years ago

रोडवेज बस पलटने का मामला, हादसे में अबतक 3 लोगों की मौत, 2 की मौके पर,एक की इलाज के दौरान मौत, सभी घायल अस्पताल में भर्ती, मेरठ से सरधना जाते समय हुआ हादसा,सरधना क्षेत्र के करनाल हाइवे की घटना।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version