कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. कई राज्यों द्वारा राहुल गाँधी के नाम का प्रस्ताव भी कांग्रेस कमेटी को भेज दिया गया है. ऐसी चर्चाएँ हैं कि जल्दी ही राहुल गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुन लिया जायेगा. हालाँकि इसको लेकर अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं है लेकिन कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गाँधी की अस्वस्थता इसकी वजह बताई जा रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार जल्दी ही इसको लेकर कोई अधिकारिक घोषणा हो सकती है. वहीँ इस चर्चा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान भी आया है. 

राहुल गाँधी को लेकर सीएम योगी का बयान:

  • सीएम योगी ने राहुल गांधी के कांग्रेस के अध्यक्ष बनने की बात पर बोलते हुए कहा किसी भी वंशवादी पार्टी में कोई उम्मीद नहीं कर सकता कि दूसरा दावेदारी करेगा.
  • वहां राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनना था.
  • कांग्रेस अगर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रही है तो उसमें सोनिया के बाद राहुल गाँधी को ही आना है.
  • उन्होंने कहा कि इसमें इतना ढोल पीटने की आवश्यकता नहीं है.
  • राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से हमारे कार्य और आसान होंगे.
  • सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का जो आह्वान 2014 में पीएम मोदी ने किया था वह पूरा होने जा रहा है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें