उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार 10 मई को विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल को राजधानी लखनऊ में तलब किया था, जिसके तहत राधा मोहन गुरुवार 11 मई को राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राधा मोहन दास अग्रवाल से बीते दिनों के घटनाक्रम पर जानकारी ले सकते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ के फ़ोन के बाद बंद किया था प्रदर्शन:

  • विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल कच्ची शराब को बंद कराने की मांग को लेकर बुधवार को गोरखपुर में प्रदर्शन कर रहे थे।
  • प्रदर्शन के दौरान सीएम योगी ने विधायक राधा मोहन को फोन कर लखनऊ आने की बात कही।
  • जिसके बाद राधा मोहन दास अग्रवाल ने प्रदर्शन बंद कर दिया था।
  • प्रदर्शन के दौरान विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने पुलिस और आबकारी पर कच्ची शराब को संरक्षण देने के आरोप लगाये थे।

प्रदर्शन के दौरान हुआ था लाठीचार्ज और महिला IPS से की थी बदसलूकी:

  • इससे पहले राधा मोहन पर गाँव की महिलाओं को कच्ची शराब के विरोध के तहत सड़क जाम करने करवाने के आरोप थे।
  • सड़क पर जाम खुलवाने का जिम्मा IPS चारू निगम को दिया गया था।
  • IPS चारू निगम ने जाम खुलवाने के लिए महिलाओं और बच्चों पर लाठीचार्ज करवा दिया।
  • जिसके बाद मौके पर पहुंचे राधा मोहन दास अग्रवाल ने IPS चारू निगम से लाठीचार्ज के आर्डर को लेकर बदसलूकी की।
  • जिसके बाद IPS चारू निगम भावुक हो गयी थी और सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट भी किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें