Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रामदेव के फूड पार्क मामले में हो सकता है कानूनी दांव पेंच

cm yogi talk baba-ramdev-not shifted patanjali-food-park

यूपी के ग्रेटर नोएडा में बनने वाले पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क को शिफ्ट करने की खबरों के बाद जहाँ एक ओर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बाबा रामदेव से बात की है. और उन्हें आश्वासन दिया है वहीं ये मामला न्यायालय में भी जा सकता हैं.

सरकार ने रद्द कर दी थी जमीन:

गौरतलब हैं कि मंगलवार को पतंजलि कंपनी के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर बताया कि पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क को यूपी से बाहर शिफ्ट किया जाएगा.

आचार्य बालकृष्ण ने इस बारे में ट्वीट किया, ‘आज ग्रेटर नोएडा में केन्द्रीय सरकार से स्वीकृत मेगा फूड पार्क को निरस्त करने की सूचना मिली. श्रीराम व कृष्ण की पवित्र भूमि के किसानों के जीवन में समृद्धि लाने का संकल्प प्रांतीय सरकार की उदासीनता के चलते अधूरा ही रह गया. पतंजलि ने प्रोजेक्ट को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्णय लिया.’

सीएम योगी पतंजली फ़ूड कोर्ट को नहीं होने देंगे शिफ्ट:

सरकार के इस फैसले के बाद जहाँ पतंजली फ़ूड पार्क को यूपी से स्थानांतरित करने की भी बातें हो रही हैं. वहीँ सीएम योगी ने बाबा राम देव से इस बारे में बात की है. सीएम योगी ने बाबाराम देव को आश्वासन दिया हैं कि वे फ़ूड पार्क को यूपी से बाहर नहीं जाने देंगे.

इस बारे में सीएम योगी के मंत्री सतीश महाना ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने कल बाबा रामदेव से बात की। आवंटित भूमि पतंजलि आयुर्वेद के नाम पर थी लेकिन बाद में वे इसे पतंजलि फूड्स के तहत चाहते थे। एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसे कैबिनेट से पहले लाया जाएगा.

cm yogi talk baba-ramdev-not shifted patanjali-food-park

योगी सरकार पतंजली की भूमि आवंटन की शर्तों पर संशोधन करेगी. बता दें कि संशोधन प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में पेश होगा.

सीएम योगी ने रामदेव से बात करने के बाद मुख्य सचिव को इस मामले को जल्द हल करने के निर्देश दिए जिसके बाद मुख्य सचिव सम्बन्धित विभागों की राय ले रहे हैं.

कैबिनेट के फैसले के खिलाफ जा सकते हैं न्यायालय:

गौरतलब है कि पतंजलि फूड पार्क में 91 एकड़ सबलीज चाहता है. इसके लिए उन्होंने 455 एकड़ में 91 एकड़ की सबलीज मांगी हैं . बता दें कि सबलीज का मतलब अन्य कंपनी को भूमि ट्रांसफर करने से हैं. जब की पतंजलि को 25% छूट पर 455 एकड़ लैंड मिल चुका हैं.

वहीं इस सबलीज से यमुना अथॉरिटी को अरबों का नुकसान होगा. इसी लिए इस मामले में फैसला सिर्फ यूपी कैबिनेट में हो सकता है.

भूमि आवंटन नियम बदलने का हक सिर्फ कैबिनेट को हैं. लेकिन कोर्ट में भी कैबिनेट के फैसले के खिलाफ जाया जा सकता हैं. इसलिए अगर कैबिनेट में योगगुरु के फ़ूड पार्क के हक में फैसला नहीं आया तो वे कोर्ट का रुख कर सकते हैं.

कैबिनेट से पहले सम्बन्धित विभागों की ली जा रही राय:

बहरहाल इस मामले में न्याय विभाग से भी राय मांगी गई हैं. अगर पतंजली को इस तरह रियायत मिल जाती हैं तो अन्य उद्यमी भी इसी आधार पर रियायत मांगेंगे.

सीएम योगी के निर्देश पर मुख्य सचिव ने संतोष यादव के साथ बैठक की. संतोष यादव औद्योगिक विकास के सचिव हैं. प्रशासन न्याय विभाग और औधोगिक विकास विभाग से इस मामले में राय ले रहा हैं. इनके परामश के बाद फ़ूड पार्क का प्रस्ताव कैबिनेट में जाएगा.

बता दें, इस परियोजना की लागत 1666.80 करोड़ रुपये थी.  2 नवंबर 2016 को पतंजलि आयुर्वेद को 455 एकड़ भूमि आवंटित हुई थी. बाबा रामदेव के मुताबिक, इस फूड पार्क से 8000 से अधिक लोगों को सीधा रोजगार और 80 हजार लोगों को परोक्ष रोजगार मिलता.

योगी सरकार के जमीन न देने के बाद यूपी से शिफ्ट होगा रामदेव का फ़ूड पार्क

Related posts

अब उत्तर प्रदेश में भी किस्मत आजमाएगी लोजपा (Lok Janshakti Party)

Desk
6 years ago

भाजपा ने बेरोज़गारी के आँकड़े छुपा कर पैसे प्रचार पर ख़र्च किए: अखिलेश यादव 

UP ORG DESK
6 years ago

पद्मावती को लेकर हिन्दू जागरण मंच का विरोध प्रदर्शन

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version