आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 33 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. करीबन 937 करोड़ की ये योजनायें काशी को स्मार्ट सिटी में बनने की और अग्रसर करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके सहयोग कल इए धन्यवाद देते हुए बनारस के बेहतर बदलाव की बात कही.

सीएम योगी का सम्बोधन:

-देश का विकास किस रूप में होना चाहिए, भारत की आवश्यकता के अनुरूप कौन सी योजनाएं बननी चाहिए, पिछले 4 साल में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश ने सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है। इसी तरह काशी का भी विकास हुआ है.

-काशी सांस्कृतिक राजधानी कही जाती है, काशी का अपना महत्व है लेकिन विकास के पैमाने पर 2014 के बाद काशी में तेज गति से काम हुआ है।

-आज भारत में विकास की हर योजना काशी से होकर गुजरती है.

-937 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करने के लिए पीएम मोदी ने काशी में एक बार फिर आकर हम सबको कृतार्थ किया है।

PM मोदी ने वाराणसी को दी 1000 करोड़ की 33 परियोजनाओं की सौगात

-मैं काशी की जनता की तरफ से इस धरती पर उनका स्वागत और अभिनंदन करता हूं.

-काशी को विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ-साथ दुनिया के तमाम सुप्रसिद्ध नगरों के साथ जोड़ने का जो प्रयास शुरू हुआ है, यह हम सबको गौरवशाली स्थान दिलाता है.

-मुझे पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में काशी और प्रदेश नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा

वाराणसी Live: New India के लिए नये बनारस का हो रहा निर्माण- PM मोदी

बता दें कि आज पीएम मोदी ने 33 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

इनमें मल्टीलेवल पार्किंग, नमामि गंगे के तहत 26 घाटों का जीर्णोद्धार, स्मार्ट सिटी के तहत आठ चौराहों का विकास, कान्हा उपवन का निर्माण, स्मार्ट सिटी के तहत पांच पार्कों का सौंदर्यीकरण, स्मार्ट सिटी के तहत चौराहों का सुधार, प्रमुख घाटों एवं पौराणिक स्थलों पर फसाड लाइट, सड़कों का सुधार आदि का शिलान्यास किया गया.

वहीं कन्वेंशन सेंटर, इंटर मॉडल स्टेशन, शहरी गैस वितरण योजना, लहरतारा कैंसर संस्थान, राजातालाब स्थित पैरिशेबल कार्गो, गोइठहां में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, हृदय के तहत 24 सड़कों का सुधार, हृदय योजना से पोल एवं लाइट प्रोजेक्ट, चार स्थानों पर पेयजल प्रोजेक्ट, सात पार्को व तीन कुंडों का सौदर्यीकरण आदि का उद्घाटन किया.

आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास BJP के लिए कितना फायदेमंद?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें