उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी रवाना होंगे. दौरे के पहले दिन सीएम पंचक्रोशी परिक्रमा में शामिल हो सकते हैं, जबकि अंतिम दिन बड़ा लालपुर के दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल सभागार में आयोजित ग्राम प्रधानों के कार्यक्रम “ग्राम स्वराज एवं स्वच्छ भारत मिशन पर चर्चा” में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस जा रहे हैं. सीएम योगी वाराणसी ने दो दिन रहेंगे.

सीएम योगी का आज का कार्यक्रम :

आज शाम 4:50 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन हैलीपैड से पहुंचेंगे.

यहाँ से शाम 4:55 पर पुलिस लाइन से सर्किट हाउस पहुंचेंगे.

शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में संभावित पुस्तक का विमोचन करेंगे.

इसके बाद शाम 5:45 पर सर्किट हाउस से राजघाट के लिए कार से रवाना होंगे.

सीएम योगी 6:00 बजे राजघाट से मणिकर्णिका घाट जायेंगे.

पंचकोशी यात्रा का प्रारंभ:

मणिकर्णिका घाट पर पहुँच कर सीएम योगी निरीक्षण और पंचकोशी यात्रा का प्रारंभ करेंगे.

इसके बाद 6:30 बजे मणिकर्णिका घाट से सीएम योगी नाव से अस्सी घाट तक जायेंगे.

6:45 से अस्सी घाट से पंचकोशी यात्रा कार द्वारा करेंगे.

शाम 7:00 बजे कंदवा के प्रथम पड़ाव स्थल पर भ्रमण के लिए निकलेंगे.

सीएम योगी 7:15 पर कंदवा से दूसरे पड़ाव भीमचंडी पदयात्रा एवं स्थल का भ्रमण करेंगे.

जिसके बाद 7:45 पर भीमचंडी पड़ाव स्थल के लिए रवाना होंगे.

पदयात्रा एवं भ्रमण:

रात 8:00 बजे तक सीएम योगी भीम चंडी से निकलकर तीसरे पड़ाव पर रामेश्वर स्थल के लिये अपने काफिले के साथ रवाना होंगे.

8:45 रामेश्वर से सीएम योगी अपना चौथे पड़ाव पर होंगे. इसके लिए वे शिवपुर के लिए रवाना होंगे.

रात 9:15 पर चतुर्थ पड़ाव स्थल का निरीक्षण एवं भ्रमण करेंगे.

9:30 बजे शिवपुर से निकल कर कपिल धारा पड़ाव स्थल तक कार से पहुंचेंगे.

रात 10:00 बजे कपिलधारा पंचम पड़ाव स्थल का भ्रमण एवं पदयात्रा करेंगे.

जिसके बाद रात 10:15 पर कपिलधारा से निकलकर कार से सर्किट हाउस पहुंचेंगे.

यहीं पर सीएम योगी रात्रि विश्राम करेंगे.

सीएम योगी का कल का कार्यक्रम:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन का कार्यक्रम.

सीएम योगी सुबह 9:50 पर सर्किट हाउस से निकलकर ट्रेड फेसिलीटेशन बड़ा लालपुर जायेंगे.

ट्रेड फेसिलीटेशन सेंटर बड़ा लालपुर में ग्राम प्रधानों के साथ ग्राम स्वराज एवं स्वच्छ भारत मिशन पर सीएम योगी चर्चा करेंगे.

जिसके बाद सुबह 11:35 बजे बड़ा लालपुर ट्रेड फेसिलीटेशन सेंटर से हेलीपैड तक के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रवाना होंगे.

लखनऊ के सचिन दुबे सेना में बने लेफ्टिनेंट, परिवार वाले खुशी से हुए गदगद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें