उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकाल में जनसुनवाई(CM yogi VC) को लेकर सरकार की शुरुआत से ही काफी गंभीर रहे हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद से लगातार मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में अपना जनता दरबार लगाते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन को भी अपने-अपने जिलों में जनता दरबार कर जनसुनवाई के आदेश दिए थे।

जनता की शिकायतों के निपटारे की मुख्यमंत्री योगी करेंगे समीक्षा(CM yogi VC):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 मार्च के बाद से 5 केडी में रोजाना अपना जनता दरबार लगाते हैं।
  • साथ ही उन्होंने जनसुनवाई के लिए जिला प्रशासनों को भी अपने-अपने जिले में जनसुनवाई करने के आदेश दिए थे।
  • जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी जनता की शिकायतों को लेकर समीक्षा करेंगे।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जनता की शिकायतों का जायजा लेंगे।
  • साथ ही साथ मुख्यमंत्री योगी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा करेंगे।

कई लापरवाह अफसरों को किया था तलब(CM yogi VC):

  • मुख्यमंत्री योगी अपनी सरकार की शुरुआत से ही जनसुनवाई को लेकर काफी गंभीर रहे हैं।
  • वहीँ जनसुनवाई के मामले में लापरवाही बरत रहे कई अफसरों की सीएम योगी क्लास लगा चुके हैं।
  • साथ ही साथ सीएम योगी कई अधिकारियों को लखनऊ भी तलब कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: केस दर्ज होने के बावजूद BJP नेता के पेट्रोल पंप पर बिक रहा पेट्रोल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें