Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम योगी घायल ऋतिक को देखने पहुंचे ट्रॉमा, दिए उचित निर्देश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी नगर में ब्राइट लैंड स्कूल में गुरुग्राम के रेयान स्कूल की तरह वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है इस घटना को अंजाम एक सीनियर छात्रा ने स्कूल में छुट्टी करवाने के लिए दिया था। मीडिया में हुई स्कूल की किरकिरी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घायल मासूम बच्चे को देखने के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चे की हालात का जायजा लिया और डॉक्टरों को उचित इलाज करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन के अलावा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी दीपक कुमार, केजीएमयू के वॉइस चांसलर और डॉक्टर सहित भारी संख्या में पुलिस प्रशासन के साथ काफी भीड़ मौजूद रही। बता दें कि स्कूल के बाहर सुबह से ही मीडिया और परिजनों का जमावड़ा लगा हुआ है। परिजन स्कूल में जाने के लिए दाखिल हो रहे हैं। लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही है, ताजा हालात यह है कि इस स्कूल के बाहर अफरा-तफरी का माहौल है। हंगामा और प्रदर्शन भी जारी रहा, लेकिन सुरक्षा को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

[foogallery id=”172799″]

जिलाधिकारी और डीआईओएस ने किया कॉलेज प्रबंधन से रिपोर्ट तलब

अलीगंज के त्रिवेणीनगर स्थित ब्राइटलैंड स्कूल की प्रधानाचार्या रीना मानस ने बताया कि घटना बुधवार सुबह की है। प्रार्थना के लिए स्कूल के सभी बच्चों को हॉल में बुलाया गया। प्रार्थन समाप्त होने के बाद सभी छात्र अपने कक्षा में जा रहे थे, तभी क्लास ए वन का छात्र रीतिक लहूलुहान हालत में मिला। गंभीर हालत में स्कूल प्रबंधन ने छात्र को ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराते हुए घटना की जानकारी पिता राजेश को दी। पिता अस्पताल पहुंचे। बेटे के पेट, सीना और सिर पर चाकूओं के निशान देखा और सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौके से अलीगंज थानाध्यक्ष पहुंचे। उन्होंने इस संबंध में स्कूल के प्रधानाचार्या से पूछताछ की और घटनास्थल का मुआयना किया।

हालांकि यह मामला लखनऊ के जिलाधिकारी और डीआईओएस तक जा पहुंचा और उन्होंने फौरन इस पर संज्ञान लेकर कॉलेज प्रबंधन से रिपोर्ट तलब कर ली। हालांकि अभी कॉलेज ने क्या जवाब दिया है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यह कॉलेज इलाके के एक बड़े कद्दावर के करीबी का है। यही वजह है कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।इस संबंध में फिलहाल अभी परिजन सामने आकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। इस संदिग्ध मामले में परिजनों पर चुप रहने का दबाव बनवाया जा रहा है।

तुम्हारे मरने के बाद मिलेगी छुट्टी

होश में आने के बाद रीतिक ने पुलिस को बताया कि एसे बली खत्म होने के बाद उसको एक दीदी मिली, जिनके बाल कटे हुए थे। वह मुझे दूसरी मंजिल पर बने बाथरुम में ले गई और जमकर मारा पीटा। इसके बाद उन्होंने चाकू से मुझ पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गयी। छात्र ने यह भी बताया कि अगर उस लड़की को उसके समाने लाया जायेगा, तो उसे वह पहचान लेगा। पुलिस ने छात्र के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी। छात्र ने बताया कि वह कह रही थी कि अब तुम्हारे मरने के बाद एक छुट्टी तो मिलेगी।

पुलिस अधीक्षक ट्रांस गोमती नगर हरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्कूल का निरीक्षण किया गया है। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे में लगे पाये गए हैं। लेकिन शौचालय होने के कारण वहां पर कैमरा नहीं लगा था। जहां छात्र घायल अवस्था में मिला है। छात्र को चाकू एक सीनियर छात्रा ने मारा है। अभी आरोपित छात्रा का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गौरतलब है कि गुरुग्राम में हुए रेयान कांड की तरह राजधानी लखनऊ के ब्राइटलैंड स्कूल में एक क्लास ए वन के छात्र को बारहवीं की छात्रा ने चाकू से गंभीर घायल कर दिया। उसकी हालत गंभीर है। परिजन आरोपी छात्रा की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है दोषी छात्रा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं परिजन और स्थानीय निवासी स्कूल के बाहर हंगामा और प्रदर्शन कर रहे थे।

स्कूल प्रशासन दबाए रहा मामला

मंगलवार को घटना होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया। घटना की जानकारी ना तो पुलिस को दी और ना ही परिजनों को ऐसा करने दिया। मामला जब मीडिया में आया तो खुद को जिम्मेदार दिखाने के लिए पुलिस को सूचना दी। अलीगंज पुलिस के मुताबिक घटना होने के बाद तुंरत सूचना नहीं दी गई जिससे साक्ष्य संकलन में समस्या हो रही है। स्कूल प्रबंधक रीना मानस ने मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वहीं घायल छात्र के पिता राजेश ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना होने में स्कूल वालों का भी हाथ है। एफआईआर में स्कूल प्रशासन को भी आरोपी बनांएगे। स्कूल में चाकू कैसे आया यह बेहद खतरनाक है। प्रबंधक और अन्य लोग अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं।

दोषी मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई: एएसपी टीजी

एएसपी ट्रांसगोमती हरेन्द्र कुमार का कहना है कि छात्र के साथ जो भी हुआ उसकी गहन जांच पड़ताल की जा रही है। मासूम से घटना हुई यह अपने आप में बड़ी घटना है। यह भी जांच का विषय है कि चाकू स्कूल के अंदर पहुंचा कैसे। स्कूल के बाथरूम को सील कर दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। पीडि़त परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी और जल्द से जल्द आरोपितों को पकड़ कर खुलासा किया जायेगा।

मुंह में ठूसा था लाल कपड़ा

डिसिप्लीन हेड अमित सिंह चौहान ने बताया- मैने बच्चों को खून से लथपथ देखा तो तुरंत निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बच्चे के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान देखते हुए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। बकौल डॉक्टरों ने बताया है कि बच्चे के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। बच्चे को देखा- उस समय उसके मुंह लाल रंग का कपड़ा ठुंसा था। जिससे उस पर लगे खून का अंदाजा नहीं हो रहा था।

बेटे के बंधे थे हाथ पैर- छात्र के पिता

ऋतिक के पिता राजेश सिंह त्रिवेणीनगर निवासी हैं और हाईकोर्ट में नौकरी करते हैं। ऋतिक त्रिवेणीनगर तृतीय में स्थित ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज में कक्षा एक का छात्र है। राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को बच्चे को स्कूल छोडऩे के बाद कोर्ट चले गए थे। कुछ समय बाद स्कूल से फोन आया कि उनके बच्चे को चोट लग गयी है। इस पर वह पत्नी को लेकर स्कूल पहुंचे। तब पता चला- बच्चे पर चाकू से हमला किया गया था। राजेश सिंह बेहद चौंकाने वाला इल्जाम लगाते हुए कहा- बच्चे स्कूल की एक लडक़ी ने बाथरूम में बन्द किया। हाथ पैर बांधे, चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। किस लड़की ने मासूम के साथ ऐसा क्या किया, इसका वह जवाब नहीं पाए।

मैं इस स्कूल नहीं जाऊंगा

घायल छात्र ऋतिक का बड़ा भाई हितेश भी इसी स्कूल में 6 क्लास में पढ़ता है। परिवार का कहना है कि हितेश छह महीने से स्कूल नहीं जा रहा। वह कहता है इस स्कूल नहीं जाऊंगा। बताया कि, उसके बेटे के शरीर में एक छाती पर चाकू का निशाना और एक फेस के पास है। ट्रामा सेंटर के इंचार्ज प्रो. संदीप तिवारी का कहना है कि बच्चे के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। उसको कई टांके लगाए गए हैं। दो दिन तक बच्चे को मॉनिटरिंग में रखा जाएगा इसके बाद का इलाज की दिशा तय होगी।

क्या कहती है स्कूल की प्रिंसिपल

प्रिसिपंल रीना मानस ने बताया कि घटना 16 जनवरी की सुबह की है। एसेम्बली खत्म होने के बाद क्लास वन ए में पढऩे वाले बच्चे रीतिक उन्हें लहुलुहान मिला। उन्हें कुछ बात समझ में नहीं आई कि यह कैसे हुआ वह तुरंत बच्चे रीतिक को लेकर देवकी नर्सिंग होम गई लेकिन नर्सिंग होम में कोई सीनियर डाक्टर न होने के कारण वह बच्चे को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंची। उन्होनें बताया कि वह घटना की सूचना देने अलीगंज थाने गई थी लेकिन जब उन्हें पता चला कि एसओ अवकाश पर है तो उन्होंने घटना की सूचना एसपी टीजी के आफिस में दे दी। उन्होंने बताया कि रीतिक के पेट और सीने पर किसी धारधार हथियार से वार करने के निशान है। रीना मानस ने बताया कि आज सुबह पुलिस चौकी से चौकी इंचार्ज आए थे और उन्होंने दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरुम को सील कर दिया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे कामकर रहे है लेकिन बाथरुम के पास कोई कैमरा नहीं लगा था जिसकी वजह से अभी तक उस लड़की की पहचान नहीं हो पाई है।

Related posts

नाराज किसानों ने सड़क पर फेंके कुंतलों टमाटर!

Sudhir Kumar
8 years ago

रामपुर में भाजपा नेता ने आजम खान पर दर्ज कराई FIR!

Sudhir Kumar
7 years ago

कुम्भ में माघी पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version