उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम राजधानी लखनऊ के निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचेंगे। जहाँ वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इस दौरान सीएम के आगमन के चलते आज सुबह से ही निराला नगर क्षेत्र में सड़क धुलाई का काम चल रहा है। बता दें कि सीएम गोंडा दौरे से लौटने के बाद  ABVP के इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=AdTBhF8Iq9Q&feature=youtu.be

सीएम योगी का बलरामपुर दौरा:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बलरामपुर और गोंडा जिले के दौरे पर जा रहे हैं।
  • जिसके तहत सीएम योगी रविवार को सुबह 9.35 बजे लामार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे।
  • सुबह 9.40 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर जिले के लिए रवाना होंगे।
  • 10.20 बजे मुख्यमंत्री योगी का हेलिकॉप्टर बलरामपुर के इमिलिया कोडर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।
  • करीब 10.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इमिलिया कोडर स्थित दीनदयाल शोध संस्थान पहुंचेंगे।
  • 10.30 बजे से 11.30 बजे तक मुख्यमंत्री योगी दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें :LIVE: CM योगी आदित्यनाथ के बलरामपुर-गोंडा दौरे के कार्यक्रम!

  • कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे।
  • 11.50 बजे सीएम योगी तुलसीपुर पहुंचेंगे।
  • जहाँ से मुख्यमंत्री योगी देवीपाटन मंदिर जायेंगे।
  • सीएम योगी 11.55 बजे देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे।
  • इसके बाद 12 बजे से लेकर 1.30 बजे तक मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम आरक्षित है।
  • 1.40 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तुलसीपुर से गोंडा जिले के लिए रवाना होंगे।

सीएम योगी का गोंडा दौरा:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 1.50 बजे गोंडा पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।
  • 1.50 बजे से 2.20 बजे तक मुख्यमंत्री योगी स्थानीय भ्रमण करते हुए निरीक्षण करेंगे।
  • 2.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
  • जहाँ मुख्यमंत्री योगी पार्टी संगठन के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।
  • 3.10 बजे मुख्यमंत्री योगी देवीपाटन मंडल के आयुक्त सभागार पहुंचेंगे।
  • जहाँ सीएम योगी अधिकारियों के साथ देवीपाटन मंडल के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
  • यह बैठक 3.15 से शुरू होकर शाम 5.15 बजे तक चलेगी।
  • शाम 5.25 बजे मुख्यमंत्री योगी गोंडा पुलिस लाइन पहुंचेंगे।
  • शाम करीब 6.15 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ पहुंचेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें