उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलों की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण को लेकर काफी गंभीर हैं. ऐसे में राज्य महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत 23 से 25 जून के बीच उत्तर प्रदेश में 3 कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिसका उदघाटन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और योगी सरकार की महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी हरी झंडी करेंगी.
रीता बहुगुणा करेंगी 181 महिला हेल्पलाइन सेन्टर का उद्घाटन-
- राज्य महिला सशक्तिकरण मिशन के तहत राजधानी लखनऊ में 23 से 25 जून के बीच 3 कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
- जिसका उद्घाटन सीएम योगी और महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी करेंगी.
- बता दें की शुक्रवार 23 जून को 181 महिला हेल्पलाइन विस्तारीकरण कॉल सेंटर का उद्घाटन किया जायेगा.
- इस कॉल सेंटर का उदघाटन शुक्रवार शाम 5 बजे महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी करेंगी.
- बता दें कि ये कार्यक्रम 181 महिला हेल्पलाइन सेन्टर आशियाना में आयोजित किया गया है.
- इसके बाद शनिवार 24 जून को 181 महिला हेल्पलाइन के लिए 64 रेस्क्यू वैन का फ्लैग ऑफ किया जायेगा.
- जिसका उदघाटन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखा कर करेंगे.
- ये उद्घाटन सीएम अपने निवास स्थान 5 कालिदास मार्ग से करेंगे.
- जहाँ वो सुबह 10:30 बजे 64 रेस्क्यू वैन का फ्लैग ऑफ करेंगे.
- रविवार 25 जून को कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए जागरूकता महिला बाइक रैली ‘उड़ान’ का आयोजन किया गया है.
- इस रैली की शुरुआत राजधानी के डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान से की जाएगी.
- जो की इलाहाबाद होते हुए वाराणसी में समाप्त होगी.
- इस रैली को महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी शाम 5 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#181 Women Helpline Expansion Call Center
#181 महिला हेल्पलाइन विस्तारीकरण कॉल सेंटर
#5 कालिदास मार्ग
#64 rescue vans
#Awareness Women's Bike Rally
#cm yogi will flag of 64 rescue vans
#dalibagh
#female foeticide
#Ganna Sansthan
#rita bahuguna joshi
#udaan
#कन्या भ्रूण हत्या
#गन्ना संस्थान
#जागरूकता महिला बाइक रैली 'उड़ान'
#महिला कल्याण मंत्री
#रीता बहुगुणा जोशी
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....