सीएम योगी करेंगे 5100 करोड़ की योजनाओं की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ जनवरी को इनमें से 3000 करोड़ वाली योजनाओं का लोकार्पण और 2100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसी कर्यक्रम को लेकर आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लगभग 5100 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न योजनाओं की करेंगे समीक्षा। इसके मद्देजनर प्रशासनिक अधिकारी गुरुवार देर रात तक इन्हें पूरा करने में रहे जुटे।  सीएम योगी पीएम के जनसभा स्थल (कोठी मीना बाजार मैदान) का भी करेंगे निरीक्षण।
  • सीएम योगी दोपहर लगभग दो बजे गोरखपुर से खेरिया हवाई अड्डे पहुंचेंगे।
  • वो लगभग तीन घंटे तक शहर में रहेंगे।
  • कार्यक्रम के मुताबिक, कुछ देर खेरिया हवाई अड्डे पर रुकने के बाद वह सीधे कोठी मीना बाजार मैदान पहुंचेंगे।
पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
इस मैदान में नौ जनवरी को प्रस्तावित पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों को देखेंगे। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संगठन के लोग भी मौजूद रहेंगे। यहां से मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे।  जहां वो पीएम के कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे। इस बीच वह जनप्रतिनिधियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ पीएम मोदी की जनसभा तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे। उनके साथ शहर के कुछ नई योजनाओं पर भी मंथन होगा।
ये रहेंगी प्रमुख योजनाओं
  • 2887 करोड़ रुपये लागत की गंगाजल योजना का लोकार्पण।
  • 857 करोड़ रुपये लागत की आगरा सीवरेज योजना का शिलान्यास।
  • 394 करोड़ रुपये लागत की आगरा वेस्टर्न सीवरेज जोन में सीवर नेटवर्क योजना का शिलान्यास।
  • 200 करोड़ रुपये लागत से एसएन मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में आठ विभागों का शिलान्यास।
  • खेरिया हवाई अड्डे को ही विस्तार रूप देकर विकसित की जा रही सिविल एन्क्लेव परियोजना।
  • ताज से डेढ़ किमी आगे नगला पैमा में प्रस्तावित ताज बैराज परियोजना।
सीएम योगी के कार्यक्रम
  • 1.55 पर खेरिया हवाई अड्डा पर आगमन।
  • 2.30 बजे से 3.30 बजे तक स्थलीय निरीक्षण।
  • 3.30 बजे से 4.40 बजे तक बैठक कमिश्नरी।
  • 4.50 बजे लखनऊ के लिए रवाना
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें