लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बाढ़ की त्रासदी भयावह स्‍थिति में पहुंच चुकी है. जारी आंकड़ों की मानें तो यूपी में अब तक 24 जनपदों में बाढ़ ने अपना कहर बरपाया है. ऐसे में सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित जनपदों ‘CM Yogi Visit Flood Affected Areas’ का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार 24 अगस्त को फैजाबाद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

ये भी पढ़ें :SC के फैसले की धज्जी, भरी पंचायत में तीन बार कहा-तलाक़

फैजाबाद के इन गांवों का सीएम  करेंगे निरीक्षण-

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल फैजाबाद जनपद का दौरा करेंगे.
  • जहाँ वो बाढ़ प्रभावित गाँव का निरिक्षण करेंगे.
  • सीएम योगी कल सुबह 10 बजे रुदौली तहसील के पास्ता हेलीपैड पर पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें :सरकारी अनुदान से नहीं बल्कि सेवाभाव से चलती है यहाँ गौशाला

  • जहाँ से वो हेलीकॉप्टर द्वारा महंगू पुरवा, कैथी माझा गांव के निरीक्षण के लिए रवाना होंगे.
  • सीएम इन गाँवों का करीब आधा घंटा निरीक्षण करेंगे.
  • इसके बाद सुबह 10.35 पर सीएम सोहावल तहसील के मांझा कला सहारा बाग हेलीपैड पर पहुंचेंगे .
  • जहाँ से वो दिनकरपुर सनाहा समेत कई गांव का निरीक्षण करने के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें :बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई राहत सामग्री :केशव मौर्य

  • इसके बाद सीएम सुबह 11.20 बजे सदर तहसील के बच्चूलाल इण्टर कालेज हेलीपैड पर पहुचेंगे.
  • जहाँ से वो मूड़ाडीहा, रामपुर, पुवारी समेत कई गावो का करेंगे दौरा करने के लिए रवाना होंगे.
  • इन सभी गाँव का दौरा करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11.40 बजे लखनऊ वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें :राप्ती के उफान से खड़खड़िया में टूटा दूसरा तटबंध

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें