राजधानी में स्वाइन फ्लू थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को इससे पीडि़त ठाकुरगंज निवासी एक रोगी की मौत हो गई। मौत के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इन सब के बीच 67 नये मरीजों में H1N1 पॉजीटिव पाया गया। इसके साथ ही राजधानी में इस बीमारी से पीड़ित होने वालों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 1500 से ऊपर चली गई है।

ये भी पढ़ें :इन अस्पतालों में नहीं स्वाइन फ्लू से बचाव के इंतजाम

बढ़ रही रोगियों की संख्या

  • दरअसल, राजधानी में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
  • मिली जानकारी के अनुसार, ठाकुरगंज निवासी महावीर कुमार सिंह के पुत्र मनोज निगम की स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी।
  • सीएमआे डॉ. जीएस बाजपेयी ने बताया कि मनोज एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे।
  • 27 को उन्हें पेशाब करने में दिक्कत के साथ सांस लेने में समस्या होने लगी।
  • इसके बाद मनोज को केजीएमयू में भर्ती कराया गया।
  • मनोज को केजीएमयू में इलाज चला लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था।
  • बुधवार को मनोज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें :59 नये मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि

  • उन्होंने बताया कि अब तक स्वाइन फ्लू पीड़ित मरीजों की संख्या अब 1555 तक पहुंच चुकी है। लेकिन, वहीँ स्वाइन फ्लू से पीड़ित 1367 रोगी ठीक भी हो चुके हैं।
  • वर्तमान में करीब 23 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 134 मरीज घर पर अपना इलाज करा रहे हैं।
  • स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 67 लोगों में स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाया गया है।
  • ये सभी रोगी राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं।

ये भी पढ़ें :स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से बीजेपी विधायक की मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें