Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गड्ढे में मिली जीवन रक्षक दवाएं, चाय पीकर चलते बने सीएमओ: ये कैसा निरीक्षण

CMO surprise inspected itaunja CHC

CMO surprise inspected itaunja CHC

राजधानी लखनऊ के इटौंजा में स्थित सीएचसी का मंगलवार पूर्वान्ह सीएमओ ने निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ना तो किसी मरीज की सुनी और ना ही सीएचसी में फैली अव्यवस्थाओं की जांच की। मरीजों के तीमारदारों की माने तो सीएमओ में चाय के साथ बिस्किट और नमकीन का मजा लिया और चलते बने। वहीं सीएचसी के पीछे गड्ढे में हजारों रुपये की कीमत की जीवनरक्षक दवाएं आग में सुलगती रहीं। राजधानी के सीएमओ जांच करने पहुंचे इटौंजा सीएससी पहुंचे और यहां जांच के नाम पर रस्म अदायगी कर चले गए।

मरीजों के लिए दवाओं का टोटा

जानकरी के मुताबिक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉ. डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल मंगलवार को 11:45 बजे इटौंजा सीएचसी का निरीक्षण किया। यहां सीएमओ करीब आधा घंटा तक रहे। इस दौरान उन्होंने चाय, बिस्किट और नमकीन का भरपूर आनंद लिया और चले गए। सूत्रों के मुताबिक, जब मरीज के तीमारदार शिकायत लेकर पहुंचे तो सीएचसी अधीक्षक मिलिंद वर्धन ने उन्हें सीएमओ से नहीं मिलने दिया। वहीं सीएमओ जब वहां उपस्थित थे तो सीएचसी के पीछे गड्ढे में मरीजों को मुफ्त दी जाने वाली जीवन रक्षक दवाये सुलग रही थीं। तीमारदारों का आरोप है कि डॉक्टर बाहर से दवाएं लिखते हैं लेकिन फ्री में मिलने वाली गड्ढे में फेंक दी जाएँगी।

गड्ढे में दवाएं मिलना जांच का विषय

बता दें कि सरकारी अस्पतालों के लिए स्वास्थ्य विभाग जो जीवनरक्षक दवाएं मरीजों को नि:शुल्क देने के लिए भेजता है वह डॉक्टर एक्सपायरी होने पर कूड़े के ढेर में फेंक देते हैं। अभी तक जितनी दवाएं गड्ढे में मिली हैं उन दवाओं की मात्रा सैकड़ों की संख्या में थी। हालांकि अधिकांश की उपयोग करने की अवधि समाप्त हो गई थी। इस तरह की दवाएं सीएचसी के पीछे मिलना जांच का विषय है। इस संबंध में सीएमओ को जानकारी दी गई लेकिन उन्होंने इस बात को अनसुना कर पल्ला झाड़ लिया।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास के बाहर गैंगरेप पीड़िता किया आत्मदाह का प्रयास

ये भी पढ़ें- पुलिस वीक 2018: परेड में डीजीपी ने ली सलामी, 67 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस: एक साल में 1478 मुठभेड़, 48 अपराधी ढेर 3435 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- #भारत बंद: लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन, डीजीपी ने बुलाई पुलिस अधिकारियों की मीटिंग

ये भी पढ़ें- मेरठ में युवक को गोली लगी: पत्रकारों पर हमला कैमरे तोड़े, चौकी में आगजनी-लाठीचार्ज

Related posts

प्रतापगढ़ सदर विधायक को मिली हत्या की धमकी

kumar Rahul
7 years ago

एडीजी ला एंड आर्डर आनंद कुमार ने बच्चियों से रेप, महिला अपराध, अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को लेकर मातहतों के साथ की बैठक, बैठक के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस रेप पर बोले एडीजी- पुलिस मुख्यालय की मंशा है कि क्या ऐसा किया जाय कि हमारी बच्चियां ऐसे भेड़ियों से सुरक्षित रहें और यदि कोई ऐसा अपराध करता है तो उसको सजा दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी और ये मुहिम हम चला रहे हैं.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

PHOTOS IIT कानपुर: राष्ट्रपति छात्रों से बोले गंगा की सफाई के लिए भी टेक्नोलॉजी बनाओ

Srishti Gautam
7 years ago
Exit mobile version