गठबंधन होता देख सरकार सीबीआई के दुरुपयोग में लगी -ओमप्रकाश राजभर

  • मेरठ पहुचे पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान |
  • हमीरपुर खनन मामले में सीबीआई का गलत इस्तेमाल |
  • गठबंधन होता देख सरकार सीबीआई के दुरुपयोग में लगी |
  • ढाई साल से सीबीआई ने क्यों नहीं की कार्रवाई |
  • आवारा पशुओं को स्कूल में बंद करने पर बोले राजभर |
  • यूपी के करोड़ो बच्चों को शिक्षा की जरूरत गायों को नहीं |
  • राम मंदिर मुद्दे पर राजभर का बयान |
  • देश संविधान से चलेगा भावनाओं से नहीं |
  • ओमप्रकाश राजभर का फिर से सरकार विरोधी बयान
  • सरकार विरोधी बयानबाज़ी के लिए सुर्खियों में रहने वाले भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आज मेरठ के सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए खनन घोटाले पर सीबीआई जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ढाई साल से सीबीआई क्या कर रही थी |
  •  जैसे-जैसे आम चुनाव को लेकर दलों के नेता गठबंधन पर विचार कर रहे हैं वैसे ही सीबीआई सक्रिय हो गई और ये राजनीतिक द्वेष के तहत कराया जा रहा है, राम मंदिर पर उन्होंने दो टूक कहा कि देश संविधान से चलता है
  • भावनाओं से नही चलता है । गाय के मुद्दे पर उन्होंने तंज कसते गाए कहा कि गाय को नही बल्कि प्रदेश के 1 करोड़ 70 लाख गरीब बच्चों को पढ़ाने की ज़रूरत है
  • बच्चे पढ़ नही पा रहे है गाय नही पढ़ेगी, कहा कि जिस को गाय से प्रेम है उस के लिए गाये महत्वपूर्ण है
  • जिस को इंसान से प्रेम है उस के लिए इंसान महत्वपूर्ण है ।
  • वहीं हनुमान की जाति को लेकर उठे सवालों पर कहा कि हनुमान जी की जाति वो नही जानते , पता होता तो बता देते ।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें