हरदोई। हरदोई नगर पालिका से समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष प्रत्याशी सुख सागर मिश्र मधुर पर दर्ज हुआ आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा, शहर कोतवाली के एसआई कय्यूम खां ने दर्ज कराई रिपोर्ट, सार्वजनिक स्थान पर चस्पा किये थे पोस्टर।
सुख सागर मिश्र पर दर्ज हुआ आचार संहिता मामला
