उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के चलते प्रदेश के सभी जिलों में आचार संहित्य लागू है. वैसे तो प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन ने प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर तत्काल हटाने का काम शुरू कर दिया था. लेकिन क्या बैनर पोस्टर हटाने से ही आचार संहिता का पालन हो जाता है। इससे पहले शाहजहांपुर में एक राशन वितरण कोटे की दुकान पर अखिलेश यादव के फोटो लगे प्लास्टिक के रैपर लगा कर किताबो से वितरण किया जा रहा था. ये मामला अब आगरा में दोबारा देखने को मिला है. लेकिन इस बार ये काम कोई दुकानदार नही बल्कि खुद प्रशासनिक और जिम्मेदार अधिकारी कर रहे है.

आगरा में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग बाँट रहा फोटो लगे राशन कार्ड

  • यूपी के आगरा में सरकारी अधिकारी ही उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियाँ.
  • शाहजहांपुर के बाद अब आगरा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो लगे राशन कार्ड बांटने का मामला सामने आया है.
  • लेकिन इस बार ये राशनकार्ड कोई दूकानदार नही बल्कि खुद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग बाँट रहा है.
  • यानी आचार संहिता के उल्लंघन का काम खुद प्रशासनिक और जिम्मेदार अधिकारी कर रहे हैं.
  • आगरा नगर के हरिपर्वत थाना क्षेत्र के वजीरपुरा इलाके में इन राशन कार्ड को बाँटने का मामला सामने आया है.
  • हैरानी इस बात की है कि जब इस बारे में एडीएम सिटी धर्मेन्द्र सिंह को जानकारी दी गई तो उन्होंने पूरे प्रकरण पर अनभिज्ञता जाहिर कर दी.
  • हालाँकि उन्होंने इस मामले में जाँच कर कार्यवाही किये जाने की बात ज़रूर कही है.

ये भी पढ़ें: एक क्लिक पर देखिये लखनऊ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में कितने वोटर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें