चुनाव की तिथियाँ घोषित होने के बाद प्रदेश भर में आचार संहिता लागू कर दी गई है। वैसे तो उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन ने प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर तत्काल हटाने का काम शुरू कर दिया था। लेकिन क्या बैनर पोस्टर हटाने से ही आचार संहिता का पालन हो जाता है।बता दें कि यूपी के मीरजापुर में चुनाव आचार संहिता लागू होते ही अधिकारी अपने मातहतों को आचार संहिता की रोज  घुट्टी पिला रहे हैं , पर समाजवादी एम्बुलेंस सेवा का नारा बुलंद करते हुए एम्बुलेंस और सरकार द्वारा प्रदत्त E-Rikshaw धड़ल्ले से सडकों पर दौड़ रहे हैं । यही नही कई जगहों पर अभी भी नेताओं के होर्डिंग और वाल पेंटिंग लगे हुए दिखाई दे रहे हैं ।

जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

  • यूपी के मिर्ज़ापुर में आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियाँ।
  • आगामी विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान होने के बाद 4 जनवरी से प्रदेश भर में आचार संहिता लागू कर दी गुई है
  • जिसके बाद से सभी जिलों में पार्टी प्रचार करते होर्डिंग , बैनर पोस्टर हटाने का काम किया गया है ।
  • लेकिन मिर्ज़ापुर में समाजवादी सेवा लिखी एम्बुलेंस और सरकार द्वारा प्रदत्त E-Rikshaw धड़ल्ले से सडकों पर दौड़ रहे हैं ।
  • यही नही कई जगहों पर अभी भी नेताओं के होर्डिंग और वाल पेंटिंग लगे हुए दिखाई दे रहे हैं ।
  • इस बाबत जब जिलाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में पोस्टर, बैनर और वाल पेंटिंग हटाये जा रहे हैं और जो बचे हैं उन्हें भी जल्द ही हटा लिया जायेगा।
  • उन्होंने ये भी कहा कि एम्बुलेंस गाड़ी जिसपर समाजवादी सेवा लिखा है उस पर भी चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी |

ये भी पढ़ें :सपा भाजपा उड़ा रहे आचार संहिता की धज्जियाँ !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें