आज़ादी के बाद से डाक विभाग द्वारा देशभर में अलग-अलग प्रकार, अलग-अलग रंगों के डाक टिकट चलाये गए. जिसमे देश के बड़े नेताओं अभिनेताओं के साथ पेड़ पौधों और ट्रेनों की तस्वीरें भी शामिल हैं. यही नही कुछ डाक टिकट तो लोगों की पसंद के भी बनाये गए थे. आज भी देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो इन डाक टिकटों को इकठ्ठा करने की दीवानगी रखते हैं. इसी को लेकर यूपी के अलीगढ में एक खास तरह का डाक टिकट जारी किया गया है.
इस डाक टिकट से आती है कॉफ़ी की खुशबु-
- यूपी के अलीगढ में एक अनूठी तरह का डाक टिकट लांच किया गया है.
- जिसमे से कॉफ़ी की खुशबु आती है.
- इस टिकेट के कीमत 100 रूपए रखी गई है.बता दें की इन टिकटों को बनाने में कॉफ़ी बींस की प्रिंटिंग की गई है.
- जिसके चलते इन डाक टिकटों में से कॉफ़ी की खुशबु आती है.
- बता दें की ऐसे अनूठे डाक टिकट के लंच होने के बाद लोग भी इसमें ख़ासा रूचि ले रहे हैं.
- जिसका अंदाजा इन टिकटों को खरीदने वालों की होड़ को देखकर लगाया जा सकता है.
- गौरतलब हो की इससे पहले भी खुशबु वाले टिकट जारी किये जा चुके है.
- जिसमे चन्दन, गुलाब और जूही की खुशबु वाले डाक टिकट शामिल थे.
- गौरतलब हो की देशभर में चाय और कॉफ़ी सबसे ज्यादा पसाद किया जाने वाला पेय पदार्थ है.
- इसी के चलते इस बार कॉफ़ी की खुशबु वाला डाक टिकट जारी किया गया है.